मेरी लाइफ में आए मुस्लिम युवक ने मेरा पीट-पीटकर मुंह सुजाया, कमर को भी नहीं छोड़ा…शादीशुदा प्रियंका के साथ क्या हुआ?

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती दिख रही है जो काफी रो रही है और लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. वीडियो में वह जो आरोप लगा रही है, वह बेहद सनसनीखेज हैं.

UP News

ऋतिक राजपूत

14 Dec 2025 (अपडेटेड: 14 Dec 2025, 04:15 PM)

follow google news

UP News: उसने मुझसे मेरा बच्चा-पति सबको छीन लिया. उस मुस्लिम युवक ने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया और अब मार-मार कर उसने मेरा मुंह सुजा दिया. कमर पर भी खूब मारा, उसे भी नहीं छोड़ा….उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रियंका नाम की युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में वह एक मुस्लिम युवक पर सनसनीखेज आरोप लगा रही है. वह रोते हुए लोगों और पुलिस से मदद की गुहार भी लगा रही है और कह रही है कि वह युवक उसका कत्ल कर देगा और उसके शव के टुकड़े करके ब्रीफकेस में बंद कर देगा.

यह भी पढ़ें...

मेरे बच्चे-पति सब छीन लिए, माइंड वॉश कर दिया…

वीडियो में युवती ने कहा, मेरा नाम प्रियंका है. मैं शादीशुदा थी. मेरे बच्चे भी थे. तभी मेरी जिंदगी में मुस्लिम युवक आ गया. फिर मेरी जिंदगी बदल गई और उसका ऐसा मांइड वॉश किया गया कि उसे कुछ समझ ही नहीं आया और उसने मुझे अपने घर-परिवार और बच्चों तक से दूर कर दिया.

मारते-मारते मुंह सुजा दिया...

वीडियो में युवती कह रही है, अब उसे युवक बेरहमी से मारा रहा है. उसने मारते-मारते उसका मुंह सुजा दिया है. उसके हाथ-पैरों में भी दर्द हो रहा है. उसने 2 दिनों से कुछ खाया भी नहीं है. युवती का कहना है कि अब आरोपी उससे कह रहा है कि वह उसे मारकर, उसके शव के टुकड़े करके, उसे ब्रीफकेस में पैक कर देगा. प्रियंका ने वीडियों में लोगों से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो में रोते हुए महिला कह रही है कि वह उसे मार डालेगा. उसने उसके कमर पर भी बहुत मारा है. वह वीडियो में मदद की गुहार लगा रही है.

कौन है महिला और क्या है मामला?

बता दें कि बिजनौर पुलिस मामले में एक्टिव हुई है और पीड़िता से संपर्क किया है. दरअसल ये महिला हरियाणा की रहने वाली है. मगर जिस युवक पर वह आरोप लगा रही है, वह बिजनौर का रहने वाला है. वह नोएडा में उस युवक के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी.

नोएडा में दर्ज है केस

बिजनौर पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला ने पहले से ही नोएडा में केस दर्ज करवा रखा है. फिलहाल पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी.

    follow whatsapp