उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गुरुवार देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर और 1 लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद फैसल को एनकाउंटर में मार गिराया. फैसल ने गुरुवार शाम को ही भैया दूज के मौके पर एक पति-पत्नी से लूटपाट की थी. इस घटना के महज चार घंटे बाद ही पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम का एक सिपाही भी घायल हो गया है.
ADVERTISEMENT
पति-पत्नी के साथ की थी लूट
मोहम्मद फैसल ने गुरुवार की शाम बरनावी गांव के रहने वाले जीतराम और उनकी पत्नी से बाइक, नकदी और मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी और चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फैसल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मुठभेड़ में एसओजी सिपाही दीपक निर्वाण को भी गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कौन था मोहम्मद फैसल?
42 साल का मोहम्मद फैसल मूल रूप से मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था. वह वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में रह रहा था.वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात संजीव जीवा गैंग का मुख्य शार्प शूटर था. फैसल शामली जिले में लूट की कम से कम दो घटनाओं में वांछित था जिसके चलते उस पर लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस के अनुसार फैसल का एक साथी शाहरुख पठान भी लगभग डेढ़ माह पहले एसटीएफ के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारा जा चुका था.
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों को सांस लेने में हुई परेशानी... हापुड़ के रेबेन मीट प्लांट में अमोनिया गैस हुई लीक, हड़कंप मचा
ADVERTISEMENT









