UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाइवे किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी सहबूब अली उर्फ छोटकउ (50) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सहबूब अली कुछ दिन पहले ही अपने मौसेरे भाई की हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा काटकर जेल से बाहर आया था.
ADVERTISEMENT
बाजार से लौटते समय हुआ हमला
घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है जब सहबूब अली बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बहराइच-नानपारा हाइवे के किनारे बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे सहबूब अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वारदात के बाद हमलावर हथियार वहीं फेंककर मौके से फरार हो गए.
जेल से रिहा होने के बाद गांव में रह रहा था मृतक
पुलिस के मुताबिक, मृतक सहबूब अली साल 2005 में अपने मौसेरे भाई इंसान अली की हत्या के आरोप में जेल गया था. न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सहबूब अली ने 20 साल की सजा पूरी करने के बाद कुछ दिन पहले ही जेल से रिहाई पाई थी. रिहा होने के बाद से वह अपने गांव फुलवरिया में रह रहा था.
रंजिश में हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. मृतक के परिजनों ने 2005 में हुए इंसान अली हत्याकांड से जुड़ी रंजिश को ही इस वारदात का कारण बताया है और इंसान अली के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
एफआईआर दर्ज की जाएगी
एसपी ग्रामीण ने कहा कि अभी पुलिस को मृतक के परिजनों से तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद चाकू और कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
