Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले मोहित सिविल कोर्ट में स्टेनो के पद पर तैनात थे. साल 2023 में उनकी शादी ज्योति (बदला हुआ नाम) से हुई थी, जो पेशे से नर्स हैं. मगर शादी के बाद मोहित की जिंदगी में खुशियों की जगह तनाव और दर्द ने ले ली. फिर मोहित के साथ जो किया गया, उसका दुखद अंत हुआ और आखिरकार मोहित ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: तवे से पत्नी शिवानी और बेटी को मारने के बाद गायब हो गया था सिपाही गौरव यादव, 6 दिन बाद मरा मिला तो ये कहानी खुली
आरोप है कि मोहित की पत्नी के शादी के बाद 2 प्रेमी बन गए. दोनों से उसके संबंध बन गए. इनमें से एक प्रेमी डॉक्टर भी था. फिर ये तीनों मिलकर मोहित को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. इन सब से मोहित इतने परेशान हुए कि उन्होंने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. अब मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मोहित की पत्नी, महिला के 2 कथित प्रेमियों समेत 12 लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप में केस दर्ज करवाया है.
शादी के बाद मोहित को पता चली थी पत्नी की ये बात
मृतक के पिता मुनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मोहित की शादी साल 2023 में युवती से हुई थी. वह नर्स थी. शादी के कुछ समय बाद ही बहू के संबंध डॉक्टर और एक अन्य युवक से हो गए. इसकी जानकारी मोहित को भी लगी. बेटे ने इसका विरोध किया तो बहू अपने प्रेमियों और ससुराल वालों के साथ मिलकर मोहित को धमकाने लगी. इस दौरान सभी ने मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक तौर से प्रताड़ित भी किया. अब उनके बेटे ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.
बता दें कि पुलिस ने मोहित की बॉडी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस नोट में मोहित ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का जिक्र किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इसी के साथ अब पुलिस को मोहित की पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है.
एसपी ने मामले को लेकर दी जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी देहात) कुंवर आकाश सिंह ने बताया, 2 साल पहले ही विवाह हुआ था. उसके बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









