Raghavendra Pratap Singh Viral Video: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित एक दंगल के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कुछ ऐसा बोल गए कि हर कोई चौंक गया. बता दें कि डुमरियागंज में राप्ती नदी के तट पर राम राम दंगल चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद पहलवान किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. तभी किसी ने आरोप लगाया कि मारपीट सबसे पहले एक मुस्लिम पहलवान ने की है. ये सुनते ही पूर्व विधायक ने बोल दिया कि अगर कोई मुस्लिम है तो उसका खतना चेक करिए.लेकिन पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने वहां मौजूद पुलिस को भी काम पर लगा दिया और कहा कि 'थानाध्यक्ष महोदय हैं खतना चेक करने के लिए.'अखाड़े में शुरू हुआ ये मामला सुर्खियों में है और लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
'कोई मुसलमान हो तो उसका खतना चेक कीजिए'
यह घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है. डुमरियागंज में धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में भारत और नेपाल के पहलवान अपना दमखम दिखा रहे थे. सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक दो गुटों के पहलवानों के बीच ईगो टकरा गई. बात कुश्ती से बढ़कर लात घूंसों और मारपीट तक पहुंच गई. अखाड़े में मिट्टी उड़ने के बजाय गुस्सा उबलने लगा.ऐसे में जब पहलवानों को काबू करना मुश्किल हो गया तो पूर्व बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने माइक लेकर मंच पर पहुंच गए.इस दौरान किसी ने शोर मचाया कि मारपीट की शुरुआत एक मुसलमान पहलवान ने की है. ये सुनते ही पूर्व विधायक जी का पारा चढ़ गया. उन्होंने माइक पर ही कहना शुरू कर दिया 'ओझा जी,कोई मुसलमान हो तो उसका खतना चेक कीजिए...खतना चेक कराइये.' लेकिन इतने के बावजूद भी पूर्व विधायक नहीं रुके और उन्होंने पुलिस को भी काम पर लगा दिया और कहा कि 'थानाध्यक्ष महोदय हैं खतना चेक करने के लिए.'
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
विवाद के बीच मंच पर मौजूद रेफरी भी भावनाओं में बह गए. उन्होंने एक नेपाली पहलवान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि थापा कोई मुसलमान होता है क्या? जनता को यकीन दिलाने की कोशिश होने लगी कि अखाड़े में कौन हिंदू है और कौन नहीं. इसी गहमागहमी के बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस तरह की टिप्पणी की हो. वे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन इस बार दंगल के मंच से खतना चेक करने की बात ने खलबली मचा दी है.
ADVERTISEMENT









