शाहजहांपुर के महाराज सिंह यादव ने बड़े बटे के साथ मिल पत्नी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर कर दी हत्या

UP Crime News: शाहजहांपुर के तिलहर में जमीन विवाद के चलते एक पति और बेटे ने मिलकर महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. भैंस निकालने के बहाने शुरू हुए झगड़े ने खूनी मोड़ ले लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

UP Crime News

विनय पांडेय

17 Jan 2026 (अपडेटेड: 17 Jan 2026, 07:27 PM)

follow google news

UP Crime News: शाहजहांपुर में जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में पति ने बड़े बेटे के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि भैंस निकालने को लेकर हुए विवाद की सूचना मिली थी. लेकिन जानकारी की तो जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और बेटा फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें...

ये है पूरी घटना

दरअसल यह घटना थाना तिलहर के जोधपुर नवदिया गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला 50 साल का महाराज सिंह यादव और उसकी पत्नी माया देवी के बीच में कई सालों से विवाद चल रहा था. पति अपने बड़े बेटे 22 साल तोताराम के साथ रह रहा था और पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ रह रही थी. जानकारी मिली कि भैंस निकालने को लेकर आज महिला का अपने बड़े बेटे से विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद पति ने बड़े बेटे के साथ मिलकर पत्नी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और पीट पीट कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. 

गांव में हुई हत्या के बाद से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और उसका बेटा फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

फिर पुलिस को जांच में ये सब पता चला

इस मामले में सीओ ज्योति यादव का कहना है कि थाना तिलहर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जोधपुर नवदिया के रहने वाले महाराज सिंह, उसका बड़ा बेटा तोताराम और पत्नी माया देवी के बीच भैंस निकालने को लेकर विवाद हुआ था. पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.

पुलिस को सूचना मिली कि आज फिर मारपीट हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो पता चला जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में मारपीट में महिला की मौत हो गई है. दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.  तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

    follow whatsapp