नोटों के इतने बंडल के साथ BJP मंत्री गौतम तिवारी का वीडियो वायरल, अब लगा रहे तंत्र मंत्र का आरोप, कौन हैं ये?

BJP minister Gautam Tiwari: महराजगंज के बीजेपी जिला मंत्री गौतम तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री गौतम तिवारी नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल पर अपनी सफाई देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर ठगी की गई है.

screengrab from viral video

अमितेश त्रिपाठी

19 Jan 2026 (अपडेटेड: 19 Jan 2026, 09:53 AM)

follow google news

BJP minister Gautam Tiwari:राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले महराजगंज के बीजेपी जिला मंत्री गौतम तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री गौतम तिवारी नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे हैं.इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी नेता सवालों के घेरे में आ गए. हालांकि मंत्री जी का कहना है कि उनका इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र और  जमीनी कारोबार का झांसा देकर कुछ लोगों ने उनसे 1.43 करोड़ रुपये ऐंठ लिए और वापस करना ना पड़े इसलिए अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

बीजेपी मंत्री के साथ हुई करोड़ों की ठगी?

महाराजगंज के जिला मंत्री ने बताया कि उनकी मुलाकात कुछ वक्त पहले वाराणसी के व्यक्ति से हुई थी. इस दौरान उसने भाजपा नेता और उनके करीबियों के सामने हाथ हवा में हिलाया और तंत्र-मंत्र दिखाते हुए 50 हजार की गड्डी पेश कर दी.नेता जी ठहरे प्रॉपर्टी डीलर उन्होंने सोचा कि जब हाथ हिलाने से नोट गिर रहे हैं तो जमीन के धंधे में तो पैसा बरसेगा. आरोप है कि इस दौरान उसने मंत्री जी को लालच देते हुए कहा कि कहा आप लोग जमीन का कारोबार करते हैं. पैसा दीजिए आपका पैसा भी बढ़ा कर कई गुना कर दूंगा और जमीन की कीमत भी दिलवा दूंगा.बस फिर क्या था लालच और तंत्र-मंत्र के इस जाल में नेता जी और उनके चार साथियों ने मिलकर 1.43 करोड़ रुपये जुटा लिए. आलम यह था कि इस रकम के लिए किसी ने अपनी स्कार्पियो बेची, तो किसी ने अपना मकान तक बेच डाला. पैसा मिलने के बाद आरोपित जिला मंत्री को दौड़ाने लगे.  

नोटों के बंडल को लेकर बीजेपी नेता ने दी सफाई

गौतम तिवारी के आरोपी के मुताबिक कुछ समय टालने के बाद उन्हें इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब निचलौल में जमीन दिखाई गई. फिर बाद में कहा कि बनारस में जमीन है उसे भी देख लीजिए. भाजपा नेता के मुताबिक वह बनारस पहुंचे तो उन्हें बात अटपटी लगने लगी. इसके बाद भाजपा नेता ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो ठग उन्हें एक कमरे में ले गया जहां नोटों का बंडल पड़ा था. भाजपा नेता ने कहा कि 'मैंने नोटों को छूना चाहा तो उन्होंने चिल्लाकर रोक दिया. बोले इसे मत छूना इस पर तंत्र-मंत्र हुआ है वरना अनर्थ हो जाएगा.' बस इसी पल का फायदा उठाकर जालसाजों ने नेता जी का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल है.

वायरल वीडियो करीब एक महीना पुराना बताया जा रहा है. भाजपा नेता का दावा है कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है. लेकिन महराजगंज पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके हाथ में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं पहुंची है. कोतवाली इंस्पेक्टर निर्भय सिंह के मुताबिक शिकायत मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 
 

    follow whatsapp