सुंदर पत्नी चाहिए... रुकिए ये ऐड देखने के बाद पहले बागपत की इस खबर को पढ़ लीजिए वरना हो जाएंगे कंगाल!

Baghpat Marriage Scam: बागपत में साइबर पुलिस ने शादी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. सुंदर बीवी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर ये आरोपी अखबार और ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए लोगों से पैसे ऐंठते थे.

मनुदेव उपाध्याय

18 Jan 2026 (अपडेटेड: 18 Jan 2026, 12:14 PM)

follow google news

Baghpat Marriage Scam: शादी को जीवन का सबसे भरोसेमंद रिश्ता माना जाता है लेकिन बागपत में सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने इस भरोसे को झकझोर कर रख दिया है. ये मामला सामने आने के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया है. उत्तर प्रदेश की बागपत साइबर पुलिस ने सुंदर और सुशील बीवी की तलाश के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए दोनों आरोपी पढ़ाई में बेहद कमजोर हैं लेकिन ठगी की स्क्रिप्ट इतनी शातिर थी कि बड़े-बड़े पढ़े-लिखे लोग भी इनके जाल में फंस गए.

यह भी पढ़ें...

शादी को बनाया ठगी का हथियार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नावेद और भूरा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों ठग शादी को हथियार बनाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे. ये लोग अखबारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देते थे कि एक रुपये में रिश्ता तय, सरकारी नौकरी वाला लड़का, सुंदर-सुशील बीवी की तलाश. विज्ञापन देखकर संपर्क करने वाले परिवारों को यह विश्वास दिलाया जाता कि लड़का सरकारी अफसर है और रिश्ता पूरी तरह सुरक्षित है. 

भरोसा जीतने के बाद रची जाती थी ठगी की स्क्रिप्ट

रिश्ता तय होने के बाद लड़की पक्ष को मिलने का समय और जगह बताई जाती थी. लेकिन तय दिन अचानक फोन आता की "हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है”. फोन पर घबराहट, दर्द और मजबूरी का ऐसा नाटक किया जाता कि सामने वाला परिवार पूरी तरह सहम जाता. इसके बाद इलाज, गाड़ी फंसने या इमरजेंसी का हवाला देकर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहा जाता. रकम मिलते ही आरोपी मोबाइल बंद कर लेते और गायब हो जाते. 

फिल्मी अंदाज में होता था अभिनय

पुलिस के मुताबिक, नावेद और भूरा की ठगी का तरीका बेहद रियल होता था. फोन कॉल के दौरान परिवार के सदस्यों की एंट्री, अस्पताल का माहौल, दर्द से कराहने की आवाजे सब कुछ इतनी बारीकी से दिखाया जाता था कि किसी को शक होने का मौका ही नहीं मिलता.  इसी कारण हजारों लोग इनके जाल में फंस गए.

सरकारी अफसर बनकर करते थे फर्जीवाड़ा

आरोपी खुद को सरकारी नौकरी में बताकर भरोसा जीतते थे. इतना ही नहीं ये लोग हिंदू नामों से फर्जी आईडी बनवाते और उन्हीं नामों से होटलों में ठहरते थे, ताकि किसी को शक न हो. जांच में सामने आया है कि दोनों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

5वीं और 8वीं फेल हैं आरोपी 

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी नावेद सिर्फ कक्षा 5 तक पढ़ा है, जबकि भूरा कक्षा 8 फेल है. इसके बावजूद दोनों ने ऐसी ठगी की स्क्रिप्ट तैयार की कि करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

शिकायत के बाद हुआ भंडाफोड़

बड़ौत निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से फर्जी दस्तावेज, फर्जी आईडी और कई डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं.

बागपत के एएसपी प्रवीण चौहान ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन और अखबारों में विज्ञापन देकर बीवी तलाशने का नाटक करते थे और फिर शादी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बड़ी भर्ती, 22000+ पदों के लिए इस डेट से करें आवेदन

    follow whatsapp