बरेली में खाली मकान को बनाया अस्थायी मदरसा, किया जा रहा था यहां ये काम... IPS अंशिका वर्मा ने दी चेतावनी

Bareilly News: बरेली के बिशारतगंज में बिना अनुमति खाली मकान में सामूहिक नमाज पढ़ने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 12 लोग हिरासत में लिए गए, 3 फरार. एसपी दक्षिणी ने नई परंपरा शुरू करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

Bareilly News: बरेली के बिशारतगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहम्मदगंज गांव में एक खाली पड़े मकान को अस्थायी मदरसा बनाकर कई जुम्मों से सामूहिक नमाज पढ़ी जा रही थी. ग्रामीणों की आपत्ति और सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही हनीफ के एक खाली पड़े मकान में सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी. ग्रामीणों ने इस गतिविधि को लेकर आपत्ति जताई थी लेकिन कोई बदलाव न होने पर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही बिशारतगंज पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की जा रही थी. पुलिस की दबिश के दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

12 लिए गए हिरासत में

पुलिस ने मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि तीन अन्य फरार होने में कामयाब रहे. कार्यवाहक थाना प्रभारी अनीस अहमद ने मौके पर मौजूद लोगों से सामूहिक नमाज पढ़ने की लिखित अनुमति मांगी, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका. अनुमति न होने के कारण पुलिस ने 12 लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया. शनिवार को आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई. फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस की चेतावनी

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग घर के अंदर नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर प्रीवेंटिव एक्शन लिया गया. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना अनुमति कोई भी नई परंपरा या नया आयोजन करना कानूनन गलत है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें और नियमों का पालन करें.

    follow whatsapp