CRPF जवान तारीक अनवर और उसकी बेगम रिम्पा ने घर पर काम करने वाली बच्ची की जिंदगी नर्क बना दी, इतना अत्याचार!

Noida CRPF Jawan and His Wife Tortured The Girl: नोएडा में CRPF जवान तारीक अनवर और उनकी पत्नी ने रिश्तेदार की 10 साल की बेटी को अपने घर में रख लिया. मगर यहां मासूम की जिंदगी नर्क बन गई.

UP News

अरुण त्यागी

19 Jan 2026 (अपडेटेड: 19 Jan 2026, 07:00 PM)

follow google news

Noida CRPF Jawan and His Wife Tortured The Girl: ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 पुलिस ने सीआरपीएफ (CRPF) में तैनात आरक्षी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि इन्होंने अपने सरकारी आवास में घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए 10 साल की नाबालिग बच्ची को रखा था. इनके पास विभाग की भी कोई अनुमति नहीं थी. आरोप है कि पति-पत्नी छोटी-छोटी बात पर भी बच्ची को प्रताड़ित करते थे. दोनों ने बच्ची संग मारपीट भी की. इस मारपीट में वह इतना घायल हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती तक करवाना पड़ गया और पति-पत्नी का कांड सभी के सामने आ गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: फरवरी में थी 23 साल की ज्योति की शादी, एटा में उसे, उसके पिता गंगा सिंह, मां श्यामा और बहन रत्ना को घर में घुस काट डाला!

तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून ने की मारपीट  

आपको बता दें कि कमांडेंट 235वीं बटालियन में तैनात आरक्षी तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून को लेकर ये शिकायत सीआरपीएफ ग्रेटर नोएडा में तैनात सूबेदार मेजर ने की है. बीते रविवार के दिन वह पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी.

शिकायत में कहा गया कि आरक्षी तारीक अनवर और उनकी पत्नी ने अपने रिश्तेदार की 10 साल की बेटी को अपने घर में रखा. बच्ची से घर के काम-काज भी करवाए जाते थे. वह आरक्षी के बच्चों की भी देखभाल करती थी. 

आरोप है कि 14 और 15 जनवरी की रात पति-पत्नी ने मिलकर बच्ची की पिटाई कर दी. उसे खूब मारा, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आईं. यहां तक की उसे अस्पताल में भर्ती तक करवाना पड़ गया. मगर इस बार घटना की जानकारी एक बड़े अधिकारी को मिल गई और इसके बाद पति-पत्नी फंस गए. सीआरपीएफ अधिकारी ने मामले में पुलिस कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए.

पुलिस जांच में क्या-क्या पता चला?

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. बता दें कि प्रथम दृष्टया में आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने  आरोपी कमांडेंट तारीक अनवर और उनकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

    follow whatsapp