Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक फिरोज नाम के व्यक्ति ने बागपत पुलिस के कुछ अधिकारियों का नाम लेकर रिश्वत मांगने और जबरदस्ती उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. फिरोज का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में कई साल से पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इन सबसे से परेशान होकर फिरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर बागपत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कप्तान साहब मैं लाइव जहर खा रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार बागपत पुलिस प्रशासन होगा. ये कहते ही फिरोज ने लाइव कैमरे पर जहर खा लिया. सोशल मीडिया पर फिरोज के ऐसा करते ही बवाल मच गया. हालांकि फिरोज की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
फिरोज ने दरोगा विकास चौहान और सीमा पर लगाए पैसे मांगने के आरोप
फिरोज के मुताबिक उसके साथ हुई एक मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई के नाम पर उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. फिरोज का कहना है कि तत्कालीन जांच अधिकारी दरोगा विकास चौहान ने कार्रवाई के बदले उससे पैसे लिए. उनके लाइनहाजिर होने के बाद केस महिला थाने की दरोगा सीमा को मिला.फिरोज ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि दरोगा सीमा से उसे न्याय मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरोप है कि दरोगा सीमा ने भी उससे काम के बदले पैसे मांगने शुरू कर दिए.
'दरोगा मंजीत ने बिना किसी कारण बदतमीजी की'
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पीड़ित आगे कहता है कि मैंने पहले भी पैसे दिए फिर भी चक्कर लगवा रहे हैं. अब सीमा मैडम पैसे मांग रही हैं. मैं कहां से दूं, मैं न टाटा-बिरला नहीं हूं.'वीडियो के आखिरी पलों में फिरोज एसपी बागपत को लेकर कहता है कि 'मैं पुलिस का सम्मान करता हूं.कप्तान साहब अच्छे आदमी हैं. लेकिन आपकी कोतवाली में ऐसा नहीं होना चाहिए.आरोप है कि 20 दिन पहले कप्तान को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित के मुताबिक इसी केस के सिलसिले में उसे साइन करने के लिए थाने बुलाया गया था. लेकिन वहां मौजूद दरोगा सरदार मंजीत सिंह ने बिना किसी कारण बदतमीजी की और उसे हवालात में बंद कर दिया. न्याय की उम्मीद टूटने पर उसने जान देनें की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: 'शिखा पकड़ घसीटा, कपड़े उतार पीटा...' शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य ने बताया पुलिस ने उस दिन क्या-क्या किया
ADVERTISEMENT









