कमरे में 5 बॉडी और सभी के माथे पर गोली, पास में पड़े हुए 3 तमंचे...सहारनपुर के अशोक राठी ने खुद को खत्म करने से पहले परिवार का ही खात्मा कर डाला?

Saharanpur Ashok Rathi Family Murder Case: सहारनपुर (Saharanpur Big Crime) में पेशे से अमीन अशोक राठी के घर पर अशोक समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की बॉडी मिली. अशोक के साथ-साथ पत्नी, मां और दोनों बेटों के शव पड़े हुए थे. इस केस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

up crime news

राहुल कुमार

20 Jan 2026 (अपडेटेड: 20 Jan 2026, 04:27 PM)

follow google news

5 Member Family Murder Saharanpur Crime: सहारनपुर (Saharanpur Big Crime) में अमीन अशोक राठी का शव उनके ही घर में मिला. घर में अशोक के अलावा उनकी पत्नी, बुजुर्ग मां और दोनों बच्चों से भी शव पड़े हुए थे. सभी के माथे पर गोली लगी थी. जिस हाल में अशोक राठी और उनके परिजनों के शव घर में मिले, उससे हड़कंप मच गया.  अब इस मामले को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पहले जानिए इस सनसनीखेज वारदात के बारे में. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: तवे से पत्नी शिवानी और बेटी को मारने के बाद गायब हो गया था सिपाही गौरव यादव, 6 दिन बाद मरा मिला तो ये कहानी खुली

अशोक अपने परिवार के साथ कहां रहते थे?

ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र से सामने आया है. यहां स्थित कौशिक विहार कॉलोनी में अशोक राठी अपने परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने यहां किराए का मकान ले रखा था. वह नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे. पिता के निधन के बाद उन्हें ये नौकरी मिली थी. मगर अब अशोक समेत उनका पूरा का पूरा परिवार ही खत्म हो गया है.

मरने वालों में कौन-कौन शामिल?

अशोक के घर में अशोक के साथ-साथ उनकी पत्नी अंजिता, अशोक की मां विद्यावती और अशोक-अंजिता के 2 बेटे कार्तिक और देव का शव भी मिला है. अशोक की उम्र जहां 40 साल थी तो वहीं उनकी पत्नी 37 साल और बुजुर्ग मां की उम्र 70 साल थी. दोनों बेटे 16 और 13 साल के थे. दोनों पास के स्कूल में ही पढ़ाई करते थे. हैरानी की बात ये भी है कि सभी के माथे पर गोली लगी है.

सहारनपुर के इस घर में देर रात हुआ क्या?

माना जा रहा है कि अशोक राठी ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. अशोक ने देर रात पहले अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली. दरअसल जब पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची तो पाया कि घर का गेट अंदर से बंद था. अंदर जाने पर भी वहां किसी भी तरह की तोड़फोड़ के निशान नहीं थे. अशोक को छोड़कर बाकी के माथे पर गोली मारी गई थी. गोली भी बेहद करीब से मारी गई थी.  दूसरी तरफ अशोक के शरीर पर 2 गोलियां के निशान हैं. पहली गोली सीने और दूसरी माथे पर लगी है. माना जा रहा है कि परिवार को मारने के बाद अशोक ने खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया था. क्राइम सीन देखकर लग रहा है कि घटना के दौरान घर पर किसी भी तरह का संघर्ष नहीं हुआ है. 

मौके से मिले 3 तमंचे

बता दें कि पूरे परिवार के शव एक ही कमरे से बरामद किए गए हैं. जहां पति-पत्नी की बॉडी फर्श पर पड़ी थी तो दूसरी तरफ दोनों बच्चों और बुजुर्ग महिला की बॉडी बेड पर पड़े थे. पास में ही 3 तमंते पड़े थे. बताया जा रहा है कि तीनों तमंचे अशोक की बॉडी के पास ही पड़े हुए थे. 

बहन को भेजा था ऑडियो मैसेज

सामने ये भी आया है कि रात के समय अशोक ने अपनी बहन को ऑडियो मैसेज भेजा था. इसमें अशोक ने कहा था कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है. सुबह जब बहन उठी तो उसने अशोक का मैसेज सुना. ऑडियो को सुनते ही वह सन्न रह गई. जब परिजन अशोक के घर पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. 

फिलहाल पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी जमा किया गया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा. मगर मामला सुसाइड के बाद हत्या का ही लग रहा है. 

शांत स्वभाव के थे अशोक राठी

इस घटना से आस-पड़ोस के लोग भी सकते में हैं. लोगों का कहना है कि ये परिवार काफी शांत स्वभाव का था. अशोक भी बेहद शांत रहते थे और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते थे. उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. बताया ये भी जा रहा है कि अशोक ने हाल ही में अपने लिए नया मकान बनवाया था. जल्द ही पूरा परिवार नए मकान में शिफ्ट होने वाला था. मगर उससे पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया. मगर सबसे बड़ा सवाल अभी भी ये बना हुआ है कि अगर अशोक राठी ने ही अपने परिवार का खात्मा किया है तो आखिर उसके पीछे की वजह क्या है? आखिर देर रात ऐसा क्या हुआ कि अशोक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp