पूजा की मांग में दूसरे के नाम का सिंदूर नहीं देख सका राजकुमार फिर इसने युवती संग जो किया, दहल जाएंगे

Gonda Pooja Murder Case: गोंडा की पूजा का शव खेत में पड़ा मिला था. पूजा की शादी हाल ही में हुई थी. हत्या के बाद हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.

UP News

अंचल श्रीवास्तव

20 Jan 2026 (अपडेटेड: 20 Jan 2026, 04:56 PM)

follow google news

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा के मैनपुर गांव में 16 जनवरी की सुबह गांव की ही शादीशुदा युवती पूजा का शव बरामद किया गया. युवती की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. सामूहिक विवाह में युवती का विवाह तय हुआ और फिर शादी करवा दी गई. वह 14 जनवरी के दिन ही मायके आई थी और अपने परिवार के साथ रह रही थी. जल्द ही उसे ससुराल भी जाना था. मगर 16 जनवरी के दिन उसका शव गांव में ही मिला. 

यह भी पढ़ें...

सवाल ये था कि युवती को किसने मारा? आखिरी नवविवाहिता की किसी से क्या दुश्मनी थी? पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि अब इस केस का पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें: शादी के 2 साल के अंदर पत्नी ने बनाए 2 प्रेमियों से संबंध! फिर तीनों ने मिल कोर्ट कर्मी मोहित संग किया ये सब

पूजा के गले को रस्सी से कसा गया

पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा के गले को रस्सी से कसा गया था और उसे तड़पा-तड़पा कर मारा गया था. पीड़ित परिवार ने हत्याकांड का आरोप गांव के दबंग राजकुमार पर लगाया था. बताया गया था कि शादी से पहले राजकुमार अक्सर पूजा से बात करता था. परिवार का आरोप था कि राजकुमार ने ही बेटी की हत्या की है. वह पूजा की शादी से खुश नहीं था.

बता दें कि पुलिस जांच में भी पूजा का आरोप राजकुमार पर ही लगा. इसके बाद पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार पूजा से प्यार करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. ऐसे में जब पूजा शादी के बाद ससुराल आई तो पूजा को देखकर वह हैरान रह गया.

पूजा की मांग में किसी और के नाम का सिंदूर लगा था. वह लाल जोड़े में थी. ये राजकुमार से देखा नहीं गया. ऐसे में जब पूजा 16 जनवरी की सुबह खेत में गई, तभी वहां राजकुमार आ गया और उसने पूजा की हत्या कर डाली. इसके बाद वहां से भाग निकला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खेत में राजकुमार ने पूजा पर दबाव बनाया कि वह उसके साथ प्रेम संबंध बनाए. मगर पूजा ने इसके लिए साफ मना कर दिया. इसके बाद उसने युवती को मार डाला.

पुलिस ने ये बताया

(अपर पुलिस अधीक्षक) राधे श्याम राय ने बताया, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके, जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp