प्रीति यादव का कटा सिर अबतक नहीं मिला, भाई और चाचा को पुलिस ने उठाया तो सन्न कर देने वाली वारदात पता चली

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस को युवती की सिर कटी लाश मिलती है. पास में उसके कपड़े भी बरामद किए जाते हैं. अब इस मामले में पुलिस ने लड़की के भाई और चाचा को पकड़ा है. इसके बाद जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

UP News

यूपी तक

24 Nov 2025 (अपडेटेड: 24 Nov 2025, 05:39 PM)

follow google news

UP News: तारीख 11 नवंबर…बलिया के बकुल्हा रेलवे लाइन के पास लोगों को एक सिर कटी लाश दिखती है. इस हालत में लाश देखकर लोग दहशत में आ जाते हैं. मामले की जानकारी पुलिस को मिलती है तो कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाती है. पुलिस मौके पर ही शव की जांच करती है तो सामने आता है कि शव युवती का है और उसका सिर कटा हुआ है. मौके पर की गई जांच में ही सामने आ जाता है कि ये हत्या का मामला है. युवती की हत्या की गई है. ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की थ्योरी पर भी विराम लग जाता है. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है. पोस्टमॉर्टम में सामने आता है कि युवती के साथ रेप की वारदात नहीं हुई थी. हत्यारों ने युवती की हत्या को अंजाम देकर, उसके शव को वहां डाल दिया था.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में साफ था कि किसी ने अपना गुस्सा युवती पर निकाला था और उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली थी. अब बलिया पुलिस के सामने सवाल था कि आखिर लड़की की किसी से ऐसी क्या दुश्मनी हो सकती है कि किसी ने उसका सिर की काट दिया और उसे मार डाला? इसी बीच पुलिस घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाती है तो वहां युवती के कपड़े मिलते हैं. पास में ही युवती का आधार कार्ड भी बरामद कर लिया जाता है. तब सामने आता है कि मृतका का नाम प्रीति यादव है, जो फत्तेराय का टोला की रहने वाली है. जैसे-जैसे इस केस की जांच बलिया पुलिस करती जाती है, वैसे-वैसे ही युवती के करीबी जांच में फंसते चले जाते हैं और आखिर में पुलिस मृतका के भाई और चाचा को ही पकड़ लेती है.

यहां मिला था प्रीति का शव

प्रीति यादव ने की थी अभिषेक से शादी

प्रीति यादव दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले अभिषेक से प्यार करती थी. अभिषेक भी प्रीति को चाहता था. दोनों एक ही समाज से आते थे. मगर ये रिश्ता प्रीति के परिजनों को मंजूर नहीं था. प्रीति के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसी बीच बीते 30 सितंबर के दिन प्रीति ने अभिषेक के साथ शादी कर ली और अपने रिश्तों को अंजाम दे दिया. फिर दोनों अपने-अपने घरों से दूर जाकर रहने लगे.

फिर खेला प्रीति के भाई और चाचा ने खेल

प्रीति और अभिषेक अपनी जिंदगी में खुश थे. मगर प्रीति के भाई और चाचा अंदर ही अंदर उसकी लव मैरिज से भड़के हुए थे. ऐसे में उन्होंने साजिश रची. दोनों ने अभिषेक के पिता को भरोसे में लिया और उनसे कहा कि अब जब दोनों ने शादी कर ली है तो एक बार रीति रिवाजों के साथ दोनों की शादी करवा दी जाए.

अभिषेक के पिता इस बात के लिए राजी हो गए. उन्होंने अपने बेटे और बहू को 14 नवंबर के दिन वापस अपने घर बुला लिया. फिर 16 नवंबर के दिन अभिषेक के पिता बहू प्रीति को लेकर उसके चाचा के पास चले गए. यहां एक स्कूल था, जो प्रीति के चाचा का ही था. यहां पहले से ही प्रीति के चाचा अशोक यादव और उसका भाई पिंटू यादव मौजूद थे. प्रीति के ससुर को लगा कि ये दोनों बहू को अपने साथ घर ले जाएंगे. मगर अशोक और पिंटू प्रीति को मारने का मन बना चुके थे.

अपने हाथों से अपनी बहन का सिर काटने वाला आरोपी भाई- वीडियो में देखिए

ससुर के निकले ही कर दिया हमला

प्रीति को उसके भाई और चाचा के पास छोड़कर उसके ससुर अपने घर की तरफ वापस आने लगे. तभी प्रीति के भाई और चाचा ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. पहले उसका गला दबाया गया और उसे मार दिया गया. फिर धारदार चाकू से उसकी गर्दन को भी काट डाला गया. फिर दोनों उसकी लाश को लेकर रेलवे ट्रैक के पास गए और उसे आती हुई ट्रेन के नीचे फेंक दिया.

इस चाकू से प्रीति का सिर काटा गया.

सिर अभी तक नहीं मिला

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कृपा शंकर (एसपी बलिया) ने बताया, लाश का सिर कटा हुआ था. घटना स्थल पर हमने सर्च अभियान चलाया. तब वहां युवती के कपड़े मिले. पास में ही उसका आधार कार्ड भी मिला. इसके बाद युवती की पहचान हो सकी. जांच में सामने आया कि युवती का संबंध अभिषेक से था. युवती के परिजन इसके खिलाफ थे. उन्हें लव मैरिज करना परिवार का अपमान लग रहा था. ऐसे में युवती के चाचा और भाई ने ही युवती को मार डाला. अभी पुलिस ने युवती के भाई पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. चाचा फरार है. 

फरार चाचा की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन- एसपी

    follow whatsapp