यूपी के बांदा से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला पूनम ने अपनी जान सिर्फ इसलिए दे दी क्योंकि उसके पति ने उसे डांट दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका गुटका खाती थी. यह देखते ही उसके पति सम्राट सिंह ने डांट दिया. बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
छुप-छुपकर गुटका खाती थी पत्नी पूनम
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनी पुरवा की है. यहां की रहने वाली 25 साल की शादीशुदा पूनम नाम की महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. पूनम की शादी 2019 में हुई थी और उसका एक बच्चा भी है. बताया जा रहा है कि पूनम के पति सम्राट सिंह ने पूनम को चुपके से गुटखा खाते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने पूनम को डांट लगाई थी. बताया जा रहा है कि पूनम छुप-छुपकर गुटखा खाती थी और वह गुटखा की काफी शौकीन थी. पूनम पर पति की डांट का इतना गहरा असर हुआ कि उसने अपनी जान दे दी. पड़ोसियों के द्वारा जब जानकारी हुई तो परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज बांदा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही पूनम को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भतीजे अवध बिहारी राजपूत ने बताया कि 'पड़ोसियों ने बताया कि चाची पूनम ने अपनी जान दे दी है... हम लोग चाची को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है.'
कोतवाली नगर के पुलिस ऑफिसर SHO बलराम सिंह ने बताया कि 'एक महिला ने खुदकुशी की है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजनों ने अब तक कोई तहरीर नही दी है. अब तक पति-पत्नी में आपसी विवाद की बात सामने आई है. आगे की जांच की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: गोंडा की इंडियन बैंक कर्मचारी स्वाति सिंह जा रहीं थी घर, रास्ते में जिस तरह से उनकी मौत हुई, आप भी हो जाएं सतर्क
ADVERTISEMENT
