ऑटो में बैठकर जा रहे थे लोग तभी पीछे की सीट से निकल आया अजगर! फिर तो गजब ही हो गया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी में चलते ऑटो से अचानक एक बड़ा अजगर निकल आया. इस घटना से सवारियों में अफरातफरी मच गई.

देवेंद्र शर्मा

• 03:11 PM • 12 Oct 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी इलाके में ऑटो में अचानक एक बड़ा अजगर निकल आया. इस अप्रत्याशित घटना के चलते सवारियों में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 

यह भी पढ़ें...

चलते ऑटो से निकला अजगर

जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो चालक सवारियों को लेकर गंतव्य की ओर जा रहा था. रास्ते में ऑटो चालक ने किसी काम के लिए ऑटो रोका. जब चालक वापस आया तो उसने देखा कि पीछे वाली सीट से अचानक एक बड़ा अजगर निकल आया है. यह देख कर ऑटो चालक की चीख निकल गई और सवारियों में हड़कंप मच गया. सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और इसके बाद सभी सवारियां आनन-फानन में ऑटो से उतर गईं.

पुलिस और वन विभाग ने मिलकर पकड़ा अजगर

ऑटो चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि अजगर ने किसी भी सवारी पर कोई हमला नहीं किया, वरना यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी.

ऑटो चालक की आपबीती

ऑटो चालक रवींद्र ने बताया कि “जैसे ही मैं बाबूगढ़ छावनी पहुंचा और ऑटो रोककर मिस्त्री की दुकान तक गया और वापस आकर देखा कि ऑटो के अंदर अजगर था. मेरी चीख निकल गई. फिर मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आकर ऑटो से अजगर को बाहर निकाला.”

यह भी पढ़ें: प्यार में फंसाकर संबंध बनाती और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेती…बस्ती पुलिस के हाथ लगी लवी का गजब कांड

    follow whatsapp