औरेया के रहने वाले सचिन परिवार के साथ दुर्वासा ऋषि के आश्रम अपने बच्चों का मुंडन कराने पहुंचे थे. सचिन के दो बेटे थे रोहन और सोहन. रोहन की उम्र सिर्फ 20 महीने जबकि सोहन की उम्र 8 महीने है. लेकिन सचिन ने ये कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन बच्चों का मुंडन कराने वह घर से निकला है वही रात उनके लिए खौफनाक बन जाएगी. सचिन के बड़े बेटे की मौत हो गई है. जबकि उनके दूसरे बेटे सोहन की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने के पीछे की वजह कफ सिरप बताई जा रही है. ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या ये वही कफ सिरप है जिसे पीने से मध्यप्रदेश और राजस्थान के मासूम बच्चों की मौत हुई थी.
ADVERTISEMENT
कफ सिरप ने ले ली जान
औरेया के रहने वाले सचिन अपने दोनों बच्चों का मुंडन कराने के बाद उनके मौसा के घर रूक गए थे. इस दौरान जब बच्चों को खासी जुकाम की शिकायत हुई तो सचिन ने उन्हें घर में रखा कफ सिरप पिला दिया. कफ सिरप पीते ही बच्चे सो गए. लेकिन कुछ घंटे बाद भी जब वह अचेत पड़े रहे तो उन्हें सामुदायिक केंद्र ले जया गया. लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि बड़े बेटे यानी 20 महीने के रोहन की मौत हो चुकी है. जबकि 8 महीने के सोहन की हालत गंभीर है. सोहन की गंभीर हालत को को देखते हुए उसे सैफई के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.इस घटना के सामने आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
गार्जियन की लापरवाही से गई बच्चे की जान
जिला अधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी के द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. ऐसे में सीएमओ एंव ड्रग इंस्पेक्टर औरैया के उस दुकान पर भी गए जहां से बच्चे के लिए कफ सिरप खरीदा गया था. फिलहाल क्लिनिक में रखे खासी के सिरप का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.
सीएमओ ने क्या बताया
सीएमओ नरेंद्र एवं ड्रग इंस्पेक्टर ज्योत्सना आनंद ने बताया कि बच्चे को पिलाया जाने वाला सिरप एडल्ट का था. उन्होंने बताया कि यह सिरप गुरु प्रसाद क्लिनिक बिधूना से लगभग डेढ़ महीने पहले किसी एडल्ट के लिए खरीदा गया था. लेकिन बच्चे के गॉर्जियन ने बिना देखे उन्हें पिला दिया. ऐसे में यह बच्चे के गार्जियन की लापरवाही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में पंचायत, प्रधान का चुनाव कब होगा? कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ये सब बताया
ADVERTISEMENT









