उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दीपू और नेउर नाम के दो युवकों के बीच गोलगप्पा खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक की मौत हो गई. दीपू की मौत के बाद चौराहे पर लोगों ने आक्रोशित होकर काफी देर तक बवाल किया. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक नेउर को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
गोलगप्पा खाने को लेकर हुआ झगड़ा
नगर थाना क्षेत्र के गोसाईंजोत गांव का रहने वाला 20 साल का दीपू राजभर चौराहे पर गोलगप्पे खाने गया था. इस दौरान गोलगप्पा खाने को लेकर नेउर नाम के एक शख्स से दीपू का विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों का ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें दीपू की मौत हो गई. दीपू के मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी नेऊर के गिरफ्तारी की भी मांग की. ऐसे में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. फिर कार्रवाई करते हुए नेउर को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि मामूली विवाद में यह हत्या हुई है. इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड, 1 दिसंबर तक करें अप्लाई
ADVERTISEMENT









