बस्ती में गोलगप्पे खा रहे थे नेऊर और दीपू फिर एक की हो गई मौत, ये पूरा मामला हैरान कर देगा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दीपू और नेउर नाम के दो युवकों के बीच गोलगप्पा खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक की मौत हो गई.

Basti News

संतोष सिंह

12 Nov 2025 (अपडेटेड: 12 Nov 2025, 11:30 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दीपू और नेउर नाम के दो युवकों के बीच गोलगप्पा खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक की मौत हो गई. दीपू की मौत के बाद चौराहे पर लोगों ने आक्रोशित होकर काफी देर तक बवाल किया. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक नेउर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

गोलगप्पा खाने को लेकर हुआ झगड़ा

नगर थाना क्षेत्र के गोसाईंजोत गांव का रहने वाला 20 साल का दीपू राजभर चौराहे पर गोलगप्पे खाने गया था. इस दौरान गोलगप्पा खाने को लेकर नेउर नाम के एक शख्स से दीपू का विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों का ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें दीपू की मौत हो गई. दीपू के मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर बवाल किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी नेऊर के गिरफ्तारी की भी मांग की. ऐसे में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. फिर कार्रवाई करते हुए नेउर को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि मामूली विवाद में यह हत्या हुई है. इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड, 1 दिसंबर तक करें अप्लाई

 

    follow whatsapp