लेटेस्ट न्यूज़

बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड, 1 दिसंबर तक करें अप्लाई

निष्ठा ब्रत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर में 2700 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर में अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत कुल 2700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की की लास्ट डेट 1 दिसंबर 2025 तय की गई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह भर्ती देश के कई राज्यों में शाखाओं के लिए की जाएगी. यह अवसर उन युवाओं के लिए खास है जो बैंकिंग क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव हासिल करना चाहते हैं.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऐज न्यूनतम 20 साल और मैक्सिमम 28 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऐज में छूट दी जाएगी, जिसमें अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल, जबकि दिव्यांग (PWD) अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी.  इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में लोकल लैंग्वेज टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. 

लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को 1 घंटे की अवधि में हल करना होगा. प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों की अलग अलग सब्जेक्ट्स पर समझ को परखा जाएगा, जिसमें सामान्य और वित्तीय जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, और सामान्य अंग्रेजी शामिल होंगे. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹15,000 प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा. 

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के तहत सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 तय किया गया है. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है, अर्थात उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. 

कैसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: IIT गांधीनगर कैंपस में मिल रहा AI पर ये शानदार डिप्लोमा कोर्स करने का मौका, इससे मिलेगी धांसू नौकरी

    follow whatsapp