Kannauj Nawab Singh Yadav Case : उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक मामले की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले के खुलासे के बाद इसमें एक के बाद एक नए मोड़ सामने आ रहे हैं. बुधवार को गवाही से पहले पीड़िता की बुआ फरार हो गई. वहीं नवाब सिंह की गिरफ्तार के बाद उनकी बेटी ने यूपी तक से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
नवाब सिंह के बेटी ने कही ये बात
यूपी Tak से बात करते हुए नवाब सिंह यादव ने की बेटी ने कहा कि, 'उनके पिता को पूरे मामले में फंसाया गया है. उनका नाम खराब करने के लिए ये सब किया गया है. ये पूरा मामला ही झूठा है.' पिता के बारे में बात करे हुए बेटी भावुक भी नजर आईं और कहा कि, मेरे पिता पिछले 25 सालों से राजनीति में हैं और उनपर अब तक किसी ने कोई भी आरोप नहीं लगाया. अगर वो गलत होते तो कोई ना कोई इतने सालों में कुछ तो कहता. मैं खुद एक लड़की हूं और सब समझती हूं. अब तो पीड़िता के बुआने भी कह दिया है कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है.'
पीड़िता की बुआ है फरार
बता दें कि कन्नौज जिले में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के मामले में एक के बाद एक कई नए मोड़ आ रहे हैं. घटना के दूसरे दिन पीड़ित लड़की की बुआ के एक बयान ने हड़कंप मचा दिया. वहीं पुलिस ने जब पूछताछ के लिए पीड़िता के बुआ को बुलाया तो वो फरार हो गई. उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पीड़िता की बुआ ही उसे नौकरी के नाम पर आरोपी नवाब सिंह के पास ले गई थी. वहीं जब इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को गवाही के लिए बुलाया तो वो फरार हो गई है.
गौरतलब है कि 11 अगस्त की आधी रात कन्नौज सदर कोतवाली इलाके के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से 15 साल की किशोरी ने डायल-112 पर कॉल की. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ गलत काम हुआ है. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने वीडियो बनाते हुए आरोपी नवाब सिंह यादव को कमरे में बुआ के साथ पकड़ा था.
ADVERTISEMENT
