बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गोली चला दी. यह घटना खिदरपुर सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास हुई. जब महिला अपने बेटे को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई थी, तभी वहां उसका पति पहुंचा और उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गोली चला दी.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि सावित्री बीते लगभग एक साल से अपने पति को छोड़कर मायके अलीगढ़ में रह रही थी. वहीं उसका प्रेमी भी रहता है. आज महिला अपने प्रेमी सरजीत उर्फ सतीश के साथ अलीगढ़ से बुलंदशहर के गांव खिदरपुर बेटे को परीक्षा केंद्र छोड़ने आई थी. बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद महिला और उसका प्रेमी पास स्थित एक खेत पर जाकर बैठ गए.
पति नरेश ने चला दी दोनों पर गोलियां
बताया जा रहा है कि पत्नी और उसके पति के खेत में बैठने की जानकारी महिला के पति नरेश को मिल गई. नरेश खेत पर पहुंचा और दोनों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से महिला और उसके प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर फायरिंग और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागे. दोनों को घायल अवस्था में देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. यहां महिला की मौत हो गई तो प्रेमी का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने आरोपी पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पत्नी के प्रेम सम्बन्ध को लेकर पति द्वारा फायरिंग करने का लग रहा है. घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर श्लोक कुमार (एसएसपी बुलंदशहर) ने बताया, एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के ऊपर फायरिंग की है. फायरिंग में महिला की मौत हो गई है. महिला का प्रेमी घायल है. महिला के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
