मम्मी समधी को बुलाती और हमें दूसरे कमरे में भेज देती... बेटी के ससुर के साथ भागने वाली ममता के बेटे ने सब बता दिया

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 43 साल की महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई.

Budaun News

अंकुर चतुर्वेदी

• 12:12 PM • 19 Apr 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 43 साल की महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. इस मामले में महिला के बेटे सचिन ने अपनी मां ममता की करतूतों का खुलासा किया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया.

यह भी पढ़ें...

बेटे ने खोली मां की पोल

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सचिन ने बताया कि उसकी मां ममता का अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सचिन के मुताबिक, उसके पिता सुनील कुमार एक ट्रक ड्राइवर हैं, जो महीने में केवल एक या दो बार घर आता थे. इस दौरान ममता अपने समधी शैलेंद्र को घर बुलाती थी. सचिन ने खुलासा किया, "हर तीसरे दिन मम्मी उसे (शैलेंद्र) घर बुलाती थीं और हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज देती थीं."

सचिन ने बताया कि ममता और शैलेंद्र का रिश्ता 2022 में शुरू हुआ, जब सचिन की बहन की शादी शैलेंद्र के बेटे के साथ हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. सचिन ने कहा, 'मुझे और मेरे भाई-बहनों को शक तो था. लेकिन हमने कभी सोचा नहीं था कि मम्मी इतना बड़ा कदम उठा लेंगी. 11 अप्रैल को मम्मी ने शैलेंद्र को बुलाया और दोनों नकदी और जेवर लेकर एक टेंपो में बैठकर फरार हो गए.'

 

 

परिवार पर टूटी मुसीबत

सचिन ने बताया कि मां के इस कदम से परिवार सदमे में है. 'हमारे लिए यह बहुत शर्मिंदगी की बात है. पापा मेहनत करके घर के लिए पैसे भेजते थे, लेकिन मम्मी ने सबकुछ छोड़कर हमें बदनामी के हवाले कर दिया.' सचिन ने यह भी बताया कि ममता ने घर से जेवर और नकदी ले जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम? आंधी-बारिश और ओले को लेकर IMD ने दिया ये नया अपडेट

पुलिस तक पहुंचा मामला

इस पूरे मामले में सुनील कुमार ने अपने समधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर क्षेत्राधिकारी दातागंज केके तिवारी ने बताया, 'एक महिला के अपने समधी के साथ जाने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है, आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी.'
 

    follow whatsapp