बेटी के ससुर के साथ टेंपो में बैठकर भाग गई बदायूं की ममता! ट्रक ड्राइवर पति सुनील ने सुनाई दर्द भरी दास्तां
Badaun woman eloped news: बदायूं से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी है... यहां ममता नाम की एक महिला अपने ही दामाद के पिता यानी बेटी के ससुर के साथ टेंपो में बैठकर भाग गई!
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ममता नाम की महिला ममता अपनी ही बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ घर छोड़कर भाग गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक टेंपो में बैठकर भाग निकले.
प्यार में टूटी रिश्तों की मर्यादा
इस अजीब प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब पेशे से ट्रक ड्राइवर ममता के पति सुनील कुमार लंबी यात्राओं पर रहते थे. इस बीच ममता की नजदीकियां अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र से बढ़ती चली गईं. सुनील का कहना है, 'मैं महीने में एक-दो बार घर आता हूं, समय से पैसे भी भेजता हूं. लेकिन मेरी बीवी ममता ने मेरे समधी को घर बुलाकर रिश्ते की मर्यादा तोड़ दी. अब तो घर का जेवर और नगदी लेकर उसी के साथ भाग गई है.'
बेटे ने भी बताई मां की करतूत
ममता के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की सच्चाई उजागर की. सचिन ने बताया, पापा घर पर नहीं रहते थे, मम्मी हर तीसरे दिन समधी को बुला लेती थीं. हमें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था. अब वो उनके साथ भाग गई हैं.' पड़ोसी अवधेश कुमार ने बताया कि शैलेंद्र अक्सर रात 12 बजे आता और सुबह निकल जाता. मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वो रिश्तेदार था. लेकिन अब सबके सामने सच्चाई आ गई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बरेली की ये रेखा पति का मर्डर कर ड्रामा करने लगी! इस महिला के कांड और इसका वीडियो देखिए
पुलिस तक पहुंचा मामला
इस पूरे मामले में सुनील कुमार ने अपने समधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर क्षेत्राधिकारी दातागंज केके तिवारी ने बताया, 'एक महिला के अपने समधी के साथ जाने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है, आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी.'