फिरोजाबाद के नर्सिंग कॉलेज में घुसकर मूला ने चचेरी बहन के प्रेमी मानवेंद्र को मारी गोली, पुलिस ने लिया ये एक्शन

फिरोजाबाद में बुधवार दोपहर 3 बजे नर्सिंग कॉलेज के गार्ड सुखवीर का 19 साल का बेटा मानवेंद्र उर्फ मोनू अपने पिता को खाना देने गया था. इस दौरान मूला और संजय नाम के दो युवक स्कूटी से पहुंचे और मानवेंद्र को गोली मार दी. इस दौरान कमर में गोली लगने से मानवेंद्र घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Firozabad CCTV Footage

सुधीर शर्मा

23 Oct 2025 (अपडेटेड: 23 Oct 2025, 03:45 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नर्सिंग कॉलेज में दिन दहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया. यह घटना उस वक्त हुई जब 19 साल का मानवेंद्र उर्फ मन्नू अपने पिता सुखवीर को लंच देने नर्सिंग कॉलेज गया था. तभी वहां स्कूटी सवार दो युवक मूला और संजय पहंचे और उन्होंने गेट पर खड़े मानवेंद्र को गोली मार दी.आरोप है कि मानवेंद्र का मूला की चचेरी बहन के साथ अफेयर था जिसकी वजह से उसने गोली चलाई. इस दौरान कमर में गोली लगने से मानवेंद्र घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

यह घटना फिरोजाबाद के थाना मठसेना क्षेत्र के सिकहरा गांव में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के पास की है. कॉलेज के संचालक हिंदू संगठन के नेता सुरेश चंद दक्ष हैं. पास के रसीदपुर कनेटा गांव के रहने वाले सुखवीर इस कॉलेज में गार्ड की नौकरी करते हैं. बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे सुखवीर का 19 साल का बेटा मानवेंद्र उर्फ मोनू अपने पिता को खाना देने गया था. मानवेंद्र जब कॉलेज के गेट पर खड़ा था तभी सिकहरा गांव का मूला और खेड़ा गांव का संजय एक सफेद स्कूटी से वहां पहुंचे. जैसे ही मानवेंद्र ने कमरे का दरवाजा खोला वैसे ही आरोपी मूला ने तमंचा निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली मानवेंद्र की कमर में धंस गई. इसके बावजूद मानवेंद्र ने भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद उसके पिता सुखवीर और स्कूल स्टाफ भी वहां आ गया. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल मानवेंद्र को उसके पिता तुरंत फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर ले गए. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी गिरफ्तार

सीओ सदर चंचल त्यागी ने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मानवेंद्र के पिता सुखवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है. सुखवीर के अनुसार, आरोपी मूला और मानवेंद्र आपस में दोस्त थे. पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी में दिख रहे मुख्य आरोपी मूला और संजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा और 32 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: देवरिया की डीएम IAS दिव्या मित्तल ने अन्नकूट महोत्सव में झूम कर किया डांस... देखते ही रह गए लोग

 

    follow whatsapp