लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया की डीएम IAS दिव्या मित्तल ने अन्नकूट महोत्सव में झूम कर किया डांस... देखते ही रह गए लोग

राम प्रताप सिंह

देवरिया में अन्नकूट महोत्सव के दौरान तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में डीएम दिव्या मित्तल महिला भक्तों के साथ भजन पर झूमकर नाचती नजर आईं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे भक्ति और आनंद में लीन दिखाई दे रही हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में बुधवार की शाम तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिला भक्तों के साथ भजन पर झूमकर नृत्य करती नज़र आ रही हैं.

भक्ति और उत्साह से सराबोर अन्नकूट महोत्सव

कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायनाचार्य के सान्निध्य में गोवर्धन पूजा संपन्न हुई. सैकड़ों का संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भजन-कीर्तन में अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

डीएम दिव्या मित्तल ने किया गौ पूजन 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह भी उपस्थित रहीं. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और गौ पूजन भी किया. पूजा के बाद जब भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ तो डीएम दिव्या मित्तल खुद को रोक न सकीं और महिला भक्तों के साथ मंच पर झूमकर नृत्य करने लगीं.

यह भी पढ़ें...

उनके इस भावपूर्ण नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

डीएम का यह भक्ति और आनंद से भरा रूप देखकर उपस्थित भक्तों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस सरल और आध्यात्मिक स्वभाव की सराहना कर रहे हैं. वीडियो में डीएम दिव्या मित्तल को पारंपरिक परिधान में भगवान श्रीकृष्ण के भजन पर झूमते हुए देखा जा सकता है.

भगवान की पालकी यात्रा और भोग अर्पण

अन्नकूट महोत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य पालकी यात्रा भी निकाली गई जिसमें डीएम, नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भगवान को मंत्रोच्चारण के साथ भोग अर्पित किया गया और भक्ति रस से ओत-प्रोत माहौल देर रात तक बना रहा.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में संजू यादव के 14 साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला? घरवालों ने गांव के इस परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

    follow whatsapp