अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बेटी की शादी से पहले दामाद संग फरार होने वाली सास वापस लौट आई है. जानकारी मिली है कि आज यानीं 16 अप्रैल को सास अनीता देवी और दामाद राहुल अचानक अलीगढ़ के दादों थाने में पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दरअसल, इसी थाना इलाके में होने राहुल का घर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को मडराक थाने लाया जाएगा, जहां पर अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी हुई है. इसके बाद बयान कराने के लिए कोर्ट का रुख किया जाएगा. इस बीच राहुल और अनिता की फरार होने के बाद पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसे आपने नीचे खबर में देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
अनीता ने भागने की क्या वजह बताई?
जानकारी करने के दौरान ये पता चला है कि सास अनीता देवी ने पुलिस को ये बताया है कि उसका पति उसके साथ बहुत मारपीट और अभद्र व्यवहार किया करता था. आपको ये भी बता दें कि होने वाले दामाद राहुल के साथ ही आगे का जीवन जीने जैसी बातें सास ने पुलिस को बताई हैं.
राहुल ने क्या बताया?
होने वाले दामाद राहुल ने भी पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 'सास अलीगढ़ से कासगंज पहुची थी. वहां से हम साथ में बस से बरेली गए. वहां से होते हुए हम बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर पहुंच गए थे. मोबाइल पर देखा तो वहां हमारी खबर वायरल हो गई थी, जिसकी चर्चा सब तरफ हो रही थी. नेपाल बॉर्डर भी हम लोग बिहार के रास्ते पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद वापस खुद ही बस के ही माध्यम से अलीगढ़ वापस आ गए. मथुरा के गया कट पर उतरकर उसके बाद निजी कार से दादों थाने पहुंच गए.'
ADVERTISEMENT
