ADVERTISEMENT
UP News: झांसी के एक रहीसजादे के दिमाग में अमीरी ऐसी चढ़ी की उसे लगने लगा कि वह कुछ भी करेगा, लेकिन उसका कुछ बिगड़ने का नहीं. इसी चक्कर में आकर रहीसजादे युवक ने होटल की महिला कर्मचारी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया और लोग इसे देखकर भड़क गए.
रहीसजादा युवक 2 युवतियों के साथ होटल में आया. वहां काउंटर पर होटल कर्मचारी के तौर पर 1 युवती खड़ी थी. युवक उससे बात करने लगा. तभी युवक ने होटल कर्मचारी युवती को गले लगा लिया और उसके गाल पर किस भी कर दिया. इस दौरान युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की. मगर युवती ने विरोध किया.
36 सेकेंड का शर्मनाक वीडियो
ये वीडियो झांसी के बड़े होटल से सामने आया है. 36 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक 2 युवतियों के साथ होटल में आता है. इस दौरान वह काउंटर पर खड़ी होटल कर्मचारी युवती से बात करने लगता है.
कुछ देर बाद तीनों लिफ्ट की ओर जाने लगते हैं. इसी दौरान युवक अचानक वापस आता है और महिला कर्मचारी को पकड़कर उसे गले लगा लेता है और फिर उसके गाल पर किस भी कर देता है. युवक की इस हरकत का महिला कर्मचारी विरोध करते हुए दिख रही है.
पुलिस ने ये किया युवक के साथ
आरोपी युवक का नाम नमन अग्रवाल बताया जा रहा है. पीड़ित होटल कर्मचारी ने लोक-लाज की वजह से मामले में शिकायत दर्ज नहीं करवाई. मगर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर झांसी पुलिस ने खुद ही केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. झांसी पुलिस ने आरोपी युवक नमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सामने आया है कि आरोपी युवक पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. मगर इस बार झांसी पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले लिया है.
ADVERTISEMENT









