अपनी जिंदगी खत्म करने वाला मानव सच बोल रहा है या उसकी पत्नी निकिता? दोनों की ये बातें दिमाग घुमा देंगी

मानव ने मरने से पहले एक 7 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.  दूसरी ओर उनकी पत्नी निकिता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मानव पर मारपीट और शराब के नशे में उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है.

Agra Manav Sharma and his wife Nikita

अरविंद शर्मा

• 12:57 PM • 28 Feb 2025

follow google news

आगरा के रहने वाले मानव शर्मा मौत केस ने सबको हैरान कर दिया है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी 2025 को अपने घर में जान दे दी. मानव ने मरने से पहले एक 7 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.  दूसरी ओर उनकी पत्नी निकिता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मानव पर मारपीट और शराब के नशे में उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला 

यह भी पढ़ें...

जान देने से पहले मानव ने क्या कुछ बोला

आगरा के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मानव मुंबई के TCS में नौकरी करते थे. उनकी शादी पिछले साल निकिता के साथ हुई थी. जान देने से पहले बनाए गए वीडियो में मानव ने इमोशनल होकर कहा कि 'मैं अपनी पत्नी से इतना तंग आ चुका हूं कि अब मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.' उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए और कहा कि वह पहले भी ऐसी कोशिश कर चुके थे. वीडियो में वे रोते हुए कहते हैं, 'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... मैं अब विदा ले रहा हूं. पुरुषों को बचाने के लिए कोई कानून बनाइए, मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं.' 

मानव के पिता ने निकिता पर लगाए ये आरोप

मानव के पिता के अनुसार, उनके बेटे की शादी पिछले साल हुई थी. नौकरी के चलते मानव अपनी पत्नी को मुंबई ले गया था. लेकिन वहां पत्नी आए दिन उससे झगड़ा करती थी. पिता का दावा है कि बहू ने न सिर्फ मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. बल्कि पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दीं.इसके अलावा पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर होने का भी आरोप लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत में मानव पत्नी के साथ मुंबई से आगरा लौटा था. लेकिन घर पहुंचते ही पत्नी मायके चली गई. पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने मानव को धमकाया, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया और उसने यह कठोर कदम उठाया. 

 

 

पत्नी निकिता ने ये बताया

मानव के आरोपों के बाद निकिता का बयान भी सामने आया है, जो इस कहानी को दूसरा मोड़ देता है. निकिता ने कहा, ' शादी से पहले मेरा एक पास्ट था, लेकिन शादी के बाद मैं आगे बढ़ गई थी.  लेकिन मानव को ये बात हमेशा परेशान करती थी. ऐसे में वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था.' निकिता का कहना है कि मानव इससे पहले भी 2 बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुका है. मगर उसने ही मानव को हर बार बचाया. निकिता ने ये भी बताया कि उसने सारी बातों की जानकारी अपने सास-ससुर को दी थी. मगर उन्होंने कहा कि वह पति-पत्नी के बीच नहीं आएंगे. निकिता के मुताबिक, वह ही मानव को मुंबई से वापस आगरा लेकर आई. 

निकिता ने ये भी बताया कि जिस दिन मानव ने ये कदम उठाया, उसी दिन भी उसने मानव के पिता और उसकी बहन को इसके बारे में जानकारी दी थी. उन्हें बताया था कि मानव ऐसा कुछ कर सकता है. बता दें कि निकिता ने इस मामले को लेकर  व्हाट्सएप चैट भी दिखाई हैं. निकिता का कहना है कि जिस दिन मानव का शव घर आया गया, उस दिन भी वह ससुराल में ही रही. मगर जब वह वापस ससुराल गई तो मानव के परिवार वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. उससे कहा गया कि उसने उनका बेटा खा लिया. निकिता का कहना है कि इस मामले में एक बार उसकी भी बात सुनी जाए. 

 

 

कौन सच बोल रहा कौन झूठ

मानव शर्मा सच बोल रहा था या निकिता इसका फैसला अभी जांच के बाद ही हो पाएगा. मानव का आखिरी वीडियो और निकिता का बयान दोनों ही दिमाग को झकझोर देने वाले हैं. पुलिस जांच, वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट, और गवाहों के बयान से ही पता चलेगा कि इस दुखद अंत के पीछे असली वजह क्या थी. तब तक यह कहानी सवालों का एक ऐसा जाल बुन रही है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.

    follow whatsapp