उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूलही गांव में बने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में कक्षा छठवीं की एक कविता नाम की छात्रा ने अपनी एक टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि स्कूल अध्यापिका सुनीता क्लास में अमिया खाने को लेकर इतना नाराज हो गई कि उसने कविता के मुंह पर टेप चिपकाकर उसे आधे घंटे तक खड़ा रखा और मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजनों ने लिखित में इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की. वहीं जब इस मामले की जांच की गई तो बच्ची की शिकायत को सही पाया गया. अब इसमें कार्रवाई करते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अध्यापिका सुनीता को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
कविता के साथ और भी बच्चों ने लगाया टीचर पर मारपीट का आरोप
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कविता ने बताया कि वह क्लास में बैठकर अमिया खा रही थी. कविता को अमिया खाता देख अध्यापिका सुनीता आगबबूला हो उठी. कविता ने बताया कि इसके बाद टीचर सुनीता ने उसके मुंह पर आधे घंटे पर टेप चिपका दिया जिसकी वजह से वह बोल भी नहीं पा रही थी. इस दौरान बच्ची के साथ मारपीट भी की गई. कविता के अलावा प्रिया नाम की एक छात्रा ने बताया कि 'एक बार मैम जी ने मुझे इतना मारा था कि मुझे बुखार आ गया था. छात्रा ने बताया कि सुनीता मैम ने डंडे से उसकी पिटाई की थी जिसके बाद 8-9 दिनों तक उसकी तबीयत खराब रही. वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आशीष ने भी बताया एक बार उसकी वजह से गलती से क्लास का पंखा टूट गया जिसके बाद मैडम सुनीता ने उसे जमकर पीटा. छात्र ने बताया कि इस दौरान महिला टीचर ने उससे 25 रुपये भी लिए थे.
मैडम सुनीता के खिलाफ हुआ एक्शन
इस पूरे मामले में लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि यह मामला अगस्त का है. लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नवंबर में मिली. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि आरोपी महिला टीचर को 12 नवंबर को ही सस्पेंड किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस जांच में अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो पूरे प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट देंगे तदानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास उन्नाव के यादव परिवार के 12 सदस्य आए जान देने, सभी पकड़े गए तो बताई ST-SC एक्ट वाली बात
ADVERTISEMENT









