सजधजकर सगाई करने आई लड़की और लड़के को लग गई सांवली... कौशांबी में 'शुभ मंगल' से पहले हो गया बवाल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक लड़की की शादी फिक्स हुई थी. लेकिन सगाई के दिन ही लड़के ने लड़की को सांवली बताकर शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद वहां जमकर हंगामा देखने को मिला.

man reject girl because of her dark complexion

अखिलेश कुमार

25 Nov 2025 (अपडेटेड: 25 Nov 2025, 04:30 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक लड़की की शादी फिक्स हुई थी. लड़का दिल्ली में नौकरी करता था. ऐसे में लड़की और लड़के पक्ष ने मिलकर दोनों की शादी और सगाई की डेट फिक्स कर दी. लेकिन सगाई के दौरान ही लड़के ने लड़की को नापसंद कर दिया. सगाई फंक्शन के लिए सजधजकर तैयार हुई लड़की को लड़के ने सांवली बताते हुए शादी से मना कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की. लेकिन लड़का अपनी बात पर अडिग रहा.

यह भी पढ़ें...

सांवली लड़की से शादी से इनकार

ये मामला कड़ाधाम कोतवाली का है. यहां एक गांव की रहने वाली युवती की शादी परिवार के लोगों ने कोखराज थाना इलाके में गांव के एक युवक के साथ तय की थी. बताया जा रहा है की लड़का बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जानकारी के मुताबिक दोनों के परिजनों ने लड़का-लड़की देख पसंद किया था. परिजनों ने एक दूसरे को लेनदेन कर सगाई की डेट फिक्स कर दी थी. लेकिन सगाई के दौरान लड़के ने जैसे ही लड़की को देखा उसे सांवली कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया.

पुलिस के समझाने पर भी नहीं बनी बात

इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने इस मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस से की . इसके बाद दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया. इस दौरान महिला थाना एसओ नीलम राघव ने महिला आरक्षी विद्या यादव के साथ बैठकर दोनों पक्ष से बात की. लेकिन युवक ने युवती को सांवली बताया और इसी बात को लेकर शादी करने से इंकार कर दिया. इस पूरे मामले में एसओ नीलम राघव का कहना है कि दो पक्ष के लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर आये थे. लेकिन काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बन सकी. बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को दिया हुआ सामान वापस कर समझौता कर लिया.

नोट: शुभ मंगल एक सामान्य हिंदी वाक्यांश है जिसका अर्थ है शुभ अवसर या अच्छा और मंगलमय. यह आमतौर पर एक जोड़े को उनके विवाह की शुभकामना देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर मां सत्तो की बॉडी देख चीख पड़ी बेटी मीनाक्षी फिर उसे पता चली उसके कातिल पति अभिषेक की कहानी

 

    follow whatsapp