वीर पाल को नंगा कर उसकी मूंछें उखाड़ी, चप्पल चटवाई और खौफनाक तरीके से पीटा, शैलेंद्र यादव की हैवानियत

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. उसे बेरहमी से मार रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

UP News

रंजय सिंह

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 02:03 PM)

follow google news

UP News: कानपुर के सजेती इलाके के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल पाल नाम के शख्स के साथ दबंगों ने जो किया, उसे जान आप भी कांप जाएंगे. दबंगों ने उसे जिस तरह से पीटा, उसका वीडियो वायरल है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह भी सकते में हैं. वीरपाल पाल के साथ बेरहमी की हद पार की गई और उसकी दबंगों ने मूंछ भी उखाड़ ली.

यह भी पढ़ें...

दबंगों ने वीरपाल को नंगा किया और उसे खंभे से बांध दिया. फिर राइफल की बटों से दरिंदगी करके उसे पीटा गया. इसके बाद उसकी मूंछ तक उखाड़ ली गई. दबंगों की इतनी हिम्मत थी कि वह वीरपाल के घर आए थे और उसे उसके घर से खींचकर गांव के बाहर ले गए थे. फिर उन्होंने इस दरिंदगी को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर अरुण राय खून से लथपथ थे और वो चिल्लाते हुए भागी... 7 दिनों से ये कर रही थी सिपाही मीनाक्षी, गई जेल

शैलेंद्र यादव ने साथियों के साथ मिलकर की वीरपाल पाल के संग हैवानियत

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम वीरपाल पाल नाम का युवक अपने घर पर था. तभी गांव का शैलेंद्र यादव अपने साथियों के साथ उसके घर आ गया. शैलेंद्र के हाथ में हथियार भी था. ये सभी उसे मारते हुए अपने साथ ले गई.

फिर उसे बिजली के खंभे से बांधा और नंगा करके उसके साथ हैवानियत करनी शुरू कर दी. उसपर थप्पड़ बरसाए और राइफल से पीटा. जब दबंगों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने युवक की मूंछ तक उखाड़ ली और उससे अपना जूता भी चटवाया. इसके बाद जमकर लात-घूसे बरसाए. इस दौरान वीरपाल हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा. वह कहता रहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. मगर दबंग उसके साथ हैवानियत करते रहे.

2 मिनट 20 सेकेंड तक मारते रहे

दबंग जब वीरपाल पाल के साथ ये सब कर रहे थे, तो दबंगों का साथी इसका वीडियो भी बना रहा था. ये दिखाता है कि दबंग बिल्कुल बेखौफ थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस का आया बयान

एक्शन में पुलिस

इस मामले को लेकर डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, गांव में एसीपी के साथ टीम भेजी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp