बाबाओं के गाल और सिर पर डंडे बरसाए गए फिर नाले में जा गिरे वो, दौड़ा-दौड़कर मारा गया

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 2 बाबाओं के साथ जमकर मारपीट की गई है. इस पूरे मामले का सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. जिस तरह से दोनों को पीटा गया है, उसने सभी को चौंका दिया है.

UP News

आदित्य भारद्वाज

14 Dec 2025 (अपडेटेड: 14 Dec 2025, 01:23 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि 2 बाबाओं को बेरहमी के साथ मारा जा रहा है. उन्हें जमकर पीटा जा रहा है. दोनों के साथ सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की जा रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. जिस तरह से दोनों बाबाओं के साथ मारपीट की जा रही है, उसे देख कर साफ पता चलता है कि दोनों के साथ काफी निर्ममता की गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 'शादी में किसी भी दुल्हन के साथ ऐसा नहीं हो', ये बोल बरेली की ज्योति ने दूल्हे ऋषभ का असली चेहरा पूरी दुनिया को बता दिया

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कुछ युवक बाबाओं को मारते हुए उनसे हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी पूछ रहे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर जौनपुर पुलिस एक्टिव हो गई है.

पहले मारपीट का ये वीडियो देखिए- (इस वीडियो को छोटा कर दिया गया है) 

बाबाओं के साथ क्यों किया गया ये सब?

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बीते शनिवार का है. जौनपुर के फैजबाग में बाबाओं के साथ ये मारपीट हुई है. कुछ युवकों ने आरोप लगाया कि दोनों बाबा बच्ची को अगवा करना चाहते हैं. इसके बाद कुछ युवकों ने दोनों को चारों तरफ से घेर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बाबा कहीं जा रहे थे. बाबाओं कि वेशभूषा और भभूत देखकर वहां मौजूद एक बच्ची डर गई. डर की वजह से बच्ची चीखती हुई अंदर गई. ये देख बाबा बच्ची की तरफ जाने लगे. इसी दौरान वहां खड़े कुछ युवकों को लगा कि बाबा बच्ची को अगवा कर ले जाना चाहते हैं. इसके बाद युवकों ने दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों बाबा हाथ जोड़ खुद को बेगुनाह बताते रहे. मगर युवकों ने दोनों को बेरहमी के साथ मारना शुरू कर दिया. फिर किसी तरह से आस-पास के लोगों ने दोनों बाबाओं को युवकों से छुड़ाया और उन्हें बचाया.

गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा के लिए बोला गया

इस दौरान युवकों ने दोनों से कहा कि वह गायत्री मंत्र सुनाएं, हनुमान चालीसा सुनाएं. इसी दौरान दोनों के साथ मारपीट भी शुरू कर दी गई. इस दौरान बाबाओं को बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा गया. बेल्ट से ताबड़तोड़ गाल और सिर के हिस्सों पर वार किया जाने लगे. तभी एक बाबा नाली में भी जा गिरे. युवकों ने बाबाओं को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारा गया.

आयुष श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक) ने क्या कहा? वीडियो

बता दें कि बाबाओं के साथ हो रही मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है और 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

    follow whatsapp