गोरखपुर में महिला ने 1.5 किलोमीटर बाइक दौड़ाकर दिलीप तिवारी को पकड़ा और खूब पीटा फिर ये कहानी पता चली

गोरखपुर में एक महिला ने अश्लील हरकतों से तंग आकर एक युवक का बाइक से पीछा कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि आरोपी दिलीप तिवारी लगातार अश्लील कमेंट करता था और जाति सूचक गालियां देता था.

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बाइक से पीछा कर एक युवक को बीच सड़क पर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ऐसा आरोप है कि वह युवक महिला के साथ लगातार अश्लील हरकतें करता था, भद्दे कमेंट करता था और जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

चलती बाइक पर महिला ने कॉलर पकड़कर रोका युवक

आपको बता दें कि यह घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय शादीशुदा महिला बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. महिला ने बताया कि दिलीप तिवारी नामक एक युवक, जो कि क्षेत्र से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, अक्सर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और बार-बार उसको लिफ्ट देने का प्रस्ताव देता था.

महिला का आरोप है कि 7 सितंबर को जब वह खेत की तरफ टहलने गई थी तब दिलीप तिवारी वहां पहुंचा और उसे जाति सूचक गालियां देने लगा. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो वह भाग निकला. महिला ने तुरंत अपने भतीजे को पूरी बात बताई और दोनों ने बाइक से उसका पीछा किया. करीब 1.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद महिला ने चलती बाइक पर ही आरोपी का कॉलर पकड़ लिया और सड़क पर ही उसे रोककर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए.

वीडियो में कैद हुई पिटाई

घटना का वीडियो वहां मौजूद राहगीरों द्वारा बना लिया गया जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कैसे पूरी ताकत से आरोपी की कॉलर पकड़कर उसे बाइक से खींचती है और फिर सड़क पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. यह दृश्य बरगदही चौराहे के पास का बताया जा रहा है, जहां काफी देर तक सड़क पर हंगामा होता रहा.

पुलिस ने दर्ज की दोनों पक्षों की FIR

महिला की शिकायत पर गुलरिहा थाना पुलिस ने आरोपी दिलीप तिवारी और राजनाथ तिवारी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. महिला का कहना है कि आरोपी उसे कई बार बदतमीजी करता रहा, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता था. वहीं, दूसरी ओर दिलीप तिवारी ने भी थाने में महिला और उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दिलीप का कहना है कि वह 7 सितंबर को अपने घर लौट रहा था तभी विपक्षी रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने लगे. उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने उसकी कॉलर फाड़ दी और समाज में उसकी छवि खराब की.

पुलिस ने शुरू की जांच

गुलरिहा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो और गवाहों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें: कौशांबी में 26 साल की लड़की ने गांव के संजू से परेशान होकर दे दी जान... फिर पता चली ये कहानी

    follow whatsapp