ADVERTISEMENT
UP News: 2 नवंबर 2025 के दिन फतेहपुर जिले के पूर्व विजयीपुर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे आदित्य की शादी कौशांबी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह की बेटी कोमल उर्फ रश्मि सिंह से हुई. बेटी की शादी के लिए परिजनों ने 23 लाख रुपये दहेज में भी दिए थे. मगर अब शादी के 1 महीने और 2 दिन बाद ही कोमल उर्फ रश्मि सिंह के साथ कांड हो गया है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी ने अपनी जान दी है या उसकी हत्या कर दी गई है. उनका कहना है कि ससुराल में बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी गई थी.
बेटी के साथ ससुराल में क्या-क्या हुआ?
पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी में 23 लाख रुपए का दहेज दिया. मगर इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं हुए. ससुराल में बेटी को परेशान किया जाने लगा. उसे ताने दिए जाने लगे. शादी के 1 महीने और 2 दिन बाद ही उसने अपनी जान दे दी.
परिवार का कहना है कि शादी के बाद ही अच्छा खाने ना बनाने को लेकर उसपर तंज कसे जाने लगे. मारपीट की गई. परिवार का कहना है कि या तो उनकी बेटी की हत्या की गई है और उसे फांसी दिखाया गया है या फिर उसे जहर देकर मारा गया है. ससुराल वाले जब बेटी को प्रयागराज लेकर गए और वहां उसकी मौत हो गई, तब परिवार को बेटी के बारे में जानकारी हुई. फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.
बता दें कि महेंद्र प्रताप सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. फिलहाल महेंद्र प्रताप सिंह अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल की पार्टी में शामिल हैं. उनका पुत्र और मृतका कोमल उर्फ रश्मि के पति आदित्य प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष के पद पर है. आदित्य के पेट्रोल पंप समेत ईट भट्टा के भी कारोबार हैं.
पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के ससुर महेंद्र प्रताप सिंह, पति अक्षय प्रताप सिंह, सास और ननद के खिलाफ दहेज समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









