बिजनौर में शादी कार्ड के नाम पर ठगों ने हैक कर लिया 100 लोगों का फोन, APK फाइल डाउनलोड करते ही ये सब हुआ

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का एक नया तरीका अपनाया है जिससे 100 से अधिक लोग शिकार बने हैं. ठगों ने WhatsApp पर शादी के कार्ड के नाम पर एक APK फाइल भेजकर कई लोगों के मोबाइल हैक कर लिए.

Bijnor cyber fraud

संजीव शर्मा

28 Oct 2025 (अपडेटेड: 28 Oct 2025, 10:09 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का एक नया तरीका अपनाया है जिससे 100 से अधिक लोग शिकार बने हैं. ठगों ने WhatsApp पर शादी के कार्ड के नाम पर एक APK फाइल भेजकर कई लोगों के मोबाइल हैक कर लिए. इस हैकिंग के बाद एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2700 रुपये भी निकाल लिए गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. वहीं अब लोग WhatsApp पर आने वाले किसी भी फाइल या कार्ड को डाउनलोड करने में डर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

APK फाइल डाउनलोड करते ही हैक हुए मोबाइल

यह घटना तब शुरू हुई जब एक किसान संगठन के वॉट्सऐप ग्रुप पर एक सदस्य ने गलती से शादी का कार्ड समझकर APK फाइल फॉरवर्ड कर दी थी. किसान संगठन की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उपमा चौहान ने इसे डाउनलोड किया, जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया.साइबर ठगों ने उपमा चौहान का मोबाइल हैक करने के बाद उनके सभी परिचितों के मोबाइल पर भी वह APK फाइल फॉरवर्ड कर दी.इसके बाद जिसने भी इस फाइल को डाउनलोड किया उसका मोबाइल हैक हो गया.

धामपुर निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने भी यह फाइल डाउनलोड की थी जिसके बाद उनके बैंक खाते से 2700 रुपये निकाल लिए गए. पत्रकार दिनेश प्रजापति ने भी बताया कि परिचित के नंबर से आने के कारण उन्होंने इसे डाउनलोड किया जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और अपने आप दूसरे नंबरों पर मैसेज जाने लगे. उन्हें मजबूरन अपना फोन बंद करना पड़ा और बाद में फॉर्मेट लगवाना पड़ा. इनके अलावा उपमा चौहान, सतीश कुमार और दिनेश प्रजापति के अलावा, ब्लॉक अध्यक्ष नूरपुर अमरपाल सिंह, पत्रकार धीरेंद्र शेखावत, हसनपुर निवासी गजराज और नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक नितिन अग्रवाल सहित 100 से अधिक लोगों के साथ यह हादसा हुआ. वहीं कुछ लोगों के मोबाइल से तो उनका जरूरी डाटा भी गायब हो गया. इस घटना के बाद उपमा चौहान ने साइबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. धामपुर के सीओ अभय कुमार पांडे ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस तरह की घटना के बाद अब लोग WhatsApp पर आने वाले शादी के कार्ड भी डाउनलोड करने से डर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: UPSC स्टूडेंट रामकेश मर्डर: साजिश रचने वाली मुरादाबाद की अमृता को 2024 में ही छोड़ चुका था उसका परिवार, क्या किया था ऐसा?

 

    follow whatsapp