बांदा में शख्स को सांप ने काटा, तो गुस्से में आकर उसने सांप को ही खा लिया, फिर ये हुआ

यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक व्यक्ति…

यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था, बाद में उसी सनकी शख्स ने सांप को काटकर खा लिया. सूचना मिलते ही परिजन घबरा गए और शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि शख्स की हालत स्थिर है. वहीं, सांप के काटने फिर सांप को खा जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

यहां जानिए पूरा मामला-

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहत गांव का है. यहां के रहने वाले माताबदल नामक एक शख्स को खेत से घर लौटते समय रास्ते में किसी सांप ने काट लिया था. इसके बाद माताबदल का ने गुस्से में आकर सांप को ही अपना निवाला बना लिया.

घर आने पर माताबदल की तबीयत गड़बड़ दिखी, परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि उसे सांप ने डस लिया था और बाद में उसने सांप को ही खा लिया. घटना से परिजन घबरा गए और उन्होंने आनन फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति खतरे से बाहर है. डॉ विनीत सचान ने कहा कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

पुलिस ने क्या कहा?

इधर पुलिस के अधिकारियों ने हैरानी जताते हुए बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था, तो उसने गुस्से में सांप को ही काटकर खा लिया. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है. व्यक्ति की हालत स्थिर है.

UP Tak को सुझाव दीजिए और आकर्षक इनाम पाइए

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp