Bahraich Wolf Attack News: बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है. इन खतरनाक भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत है. अब तक कई लोग इन भेड़ियों का शिकार बन चुके हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है. रात के समय इन इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. वहीं, देर रात लगभग 12 बजे यूपी Tak की टीम बहराइच के उन इलाकों में पहुंची, जहां इन आदमखोर भेड़ियों का सबसे ज्यादा खतरा है. खबर में आगे तफ्सील से जानिए इस दौरान यूपी Tak को क्या-क्या दिखा?
ADVERTISEMENT
समयानुसार जानिए यूपी Tak को क्या दिखा?
12 AM: बहराइच के महसी में एक पुलिस टीम की जीप दिखाई पड़ती है, जिसमें बैठे पुलिसकर्मी कई गांवों में कांबिंग के लिए निकलने वाले हैं.
1 AM: पुलिस टीम के साथ यूपी Tak की टीम देर रात महसी के एक गांव पहुंचीती है. इस दौरान पुलिस ने बाहर सो रहे गांव वालों को अंदर जाकर लेटने और भेड़िए से सतर्क रहने की हिदायत दी.
गांव में कोई दरवाजे नहीं लगे हुए हैं और न ही कोई लाइट दिखाई पड़ रही है. जबकि, यूपी सरकार ने स्ट्रीट और पेट्रोमैक्स लाइट लगाने और गांव में दरवाजे लगाने के लिए लगभग 20 से 25 लाख रुपए सैंक्शन किए हैं और यह जिम्मेदारी ग्राम विकास विभाग को दी गई है.
1:30 AM: पुलिस की टीम के साथ यूपी Tak दूसरे गांव पहुंचता है. यहां भी गांव वाले बाहर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे. एक शख्स अपने बगल में खंजर रख कर सो रहा था. यूपी Tak के सवाल करने पर शख्स ने कहा, 'यह भेड़िए के लिए रखा है, आएगा तो काट देंगे.'
इसके अलावा पूरे गांव में कहीं लाइट नहीं जलती दिखी. पड़ताल करने पर पता चला कि बिजली कटौती हो रही है. जबकि, सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भेड़िए ग्रसित गांवों में रात में पावर कट नहीं होगी. घर में बल्ब लगे हैं लेकिन जल नही रहे हैं, गर्मी के कारण मजबूरी में गांव वाले बाहर चारपाई डाल सो रहे हैं.
2 AM: सीएचसी महासी के बाहर से 'जागते रहो' वाहन गुजरते दिखे. अंदर एक एंबुलेंस भी मौजूद मिली, क्योंकि भेड़िए के सभी हमले इस वक्त हुए हैं.
भाजपा MLA सुरेश्वर सिंह भी कर रहे देर रात गश्त!
पुलिस और प्रशासन के अलावा बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी देर रात गश्त कर रहे हैं. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, "यहां भेड़िया मिलने की खबर आई थी और जब हम लोग पहुंचे तो देखा कि पांव के निशान किसी और जानवर के थे. इसलिए अब किसी दूसरे गांव जा रहे हैं. मैं रोज रात 12 से 4 के बीच कांबिंग करता हूं. भेड़िए को रात में पकड़ना संभव नहीं है, लेकिन गांव वालों को जागरूक किया जा सके इसलिए गांव-गांव जाते हैं.'
गांव में लाइट ना होना और दरवाजे ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "प्रक्रिया जारी है और जल्दी ही गांव में यह सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी. सीएम योगी ने भेड़िए को शूट और साइट के ऑर्डर दे दिए हैं, जल्दी ही अतांक खत्म होगा." जिले के सिकंदरपुर मक्का पुरवा गांव में दो परिवारों के पलायन पर विधायक ने का, "ऐसा नहीं है, उस गांव के लोग पंजाब आते जाते रहते हैं."
ADVERTISEMENT
