फैजान ने खुद को सौरभ पाल बताकर बनाए शारीरिक संबंध, एक दिन लड़की ने देख लिया उसका आधार तो उड़े होश!

Bijnor Crime News: बिजनौर में एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देखकर उसने लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए. लेकिन एक दिन उसका आधार कार्ड सामने आने के बाद उसकी सच्चाई खुल गई. आरोप है कि इस दौरान फैजान युवती को धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगा.

Faizan Malik arrested

संजीव शर्मा

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 01:29 PM)

follow google news

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.  यहां फैजान मलिक नाम के एक लड़के ने सौरभ पाल के नाम से एक फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़की से दोस्ती की. आरोप है कि इस दौरान फैजान ने लड़की के साथ शारिरिक संबंध भी बनाए. इसके साथ ही वह लड़की को शादी का झांसा भी देता रहा. लेकिन एक दिन फैजान का आधार कार्ड लड़की ने देख लिया जिसके बाद उसके होश उड़ गए. खुद को सौरभ पाल बताने वाले का नाम आधार कार्ड में फैजान मलिक दर्ज था. जब लड़की को उसकी सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया तब फैजान उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

फैजान मलिक ने सौरभ पाल बताकर की दोस्ती

यह घटना बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के खुडाहेड़ी गांव की है. आरोपी फैजान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सौरभ पाल के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई.  इस फर्जी पहचान के साथ उसने बिजनौर के स्योहारा की रहने वाली एक युवती से दोस्ती की. लड़की हरिद्वार के एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान फैजान ने उसे युवती की जाति का बताकर नजदिकियां बढ़ाईं. इस दौरान दोनों के बीच शारिरिक संबंध भी बने.  

आधार कार्ड से सामने आई फैजान की सच्चाई

धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती का ये रिश्ता शादी तक पहुंच रहा था. तभी फैजान का आधार कार्ड लड़की के सामने ही जमीन पर गिर गया. आधार कार्ड पर फैजान की तस्वीर के साथ उसका असली नाम फैजान अली दर्ज था. आधार कार्ड देखते ही लड़की के होश उड़ गए.  जब लड़की ने इसे लेकर सवाल किया तो पहले फैजान ने इसे आधार कार्ड की गलती बताकर टालने की कोशिश की. उसने कहा कि गलती से ये नाम लिख गया है. इसे चेंज करवाना है. लेकिन युवती को उसपर भरोसा नहीं हुआ. ऐसे में लड़की ने फैजान के दूसरे दोस्तों से जानकारी ली तो उसकी असलियत पूरी तरह सामने आ गई. 

धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव

सच्चाई जानने के बाद युवती ने फैजान से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसी बात से नाराज होकर फैजान ने बदला लेने की ठानी. ऐसे में उसने युवती की कुछ अश्लील तस्वीरें बना रखी थीं. उन्हें वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं फैजान ने लड़की पर जबरन संबंध बनाने और धर्म बदलकर शादी करने का भी दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इससे परेशान होकर युवती घर लौट आई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन युवती को लेकर स्योहारा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी.  पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ झूठ बोलकर और धर्म छिपाकर संबंध बनाने, विरोध करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी फैजान मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp