उत्तर प्रदेश के बागपत में फरवरी 2025 में फैसल हत्याकांड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. अब लगभग एक साल बाद बागपत पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल महिला गैंगस्टर रिहाना को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रिहाना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक नौजवान की हत्या कर उसे तीन टुकड़ों में काटने जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पुरुष गैंगस्टर इनाम को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT
क्या है फैसल हत्याकांड की पूरी कहानी
बता दें कि 15 फरवरी 2025 को बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में हुए फैसल हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया था. जांच में पता चला कि यह खौफनाक हत्या महज 3 हजार रुपये के विवाद के चलते हुई थी. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड परवेज कुरैशी था. परवेज ने फैसल से पैसे लिए थे जिनमें 3 हजार रुपये देने बाकी थे. जब फैसल ने इस रकम की मांग की तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद परवेज ने अपने साथी फैसल को मौत के घाट उतारने के लिए एक खतरनाक और शातिराना प्लान रचा.
महिला गैंगस्टर ने बड़ी भूमिका
परवेज ने फैसल को फंसाने के लिए अपनी महिला मित्र शमा का इस्तेमाल किया था. शमा ने फैसल से फोन कॉल और मीठी बातें करके उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर मिलने बुलाया. मुलाकात के दौरान फैसल को पहले नींद की गोलियां दी गईं और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. यही नहीं फैसल की पहचान मिटाने के लिए शव को तीन टुकड़ों में काटकर बोरे में भरकर हिंडन नदी में फेंक दिया गया. जांच में यह भी सामने आया कि इस जघन्य हत्याकांड के लिए सुपारी की रकम 5 लाख रुपये तय की गई थी. यह रकम शमा और अभिषेक को दी गई थी.
गिरफ्तार आरोपी और फरार गैंगस्टर
इस पूरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी परवेज कुरैशी थे. उसके अलावा इस साजिश में शमा, सावेज, दानिश, अभिषेक और सुनील त्यागी भी शामिल थे. वहीं, इस गैंग का हिस्सा रहे रिहाना और इनाम लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने पहले ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब थाना छपरौली पुलिस ने फरार रिहाना और इनाम को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे फैसल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को न्याय के घेरे में लाया जा चुका है.
पुलिस का बयान
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि फैसल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. रिहाना और इनाम के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि "पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही फरवरी में हुई फैसल हत्याकांड का पूरा खुलासा भी हुआ है."
ADVERTISEMENT









