उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रामपुर रोड स्थित रेबेन मीट प्लांट में देर शाम (गुरुवार) अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. कोल्ड स्टोरेज सेक्शन में हुए इस रिसाव के कारण प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. हालांकि पुलिस और तकनीकी टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
ADVERTISEMENT
पाइपलाइन में होने लगा लीकेज
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम रेबेन मीट प्लांट के कोल्ड स्टोरेज सेक्शन में गैस का दबाव अचानक बढ़ गया जिससे पाइपलाइन में लीकेज शुरू हो गया. देखते ही देखते प्लांट के चारों ओर तेज दुर्गंध फैल गई और वहां मौजूद कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी. अपनी जान बचाने के लिए कर्मचारी तुरंत प्लांट से बाहर की ओर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और जदीज चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स ने बिना देरी किए पूरे प्लांट को खाली कराया और प्लांट प्रबंधन को सूचना दी.
तकनीकी टीम ने संभाली स्थिति
सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) अजय शर्मा ने बताया कि रेवन फूड फैक्ट्री के रिफ्रेशमेंट सेक्शन में सेफ्टी वॉल्व लीक होने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. पुलिस और प्लांट प्रबंधन से सूचना मिलने पर तकनीकी टीम ने तुरंत गैस रिसाव वाले हिस्से की पहचान की. टीम ने मुख्य वॉल्व को बंद करके सेफ्टी वाल्व को सही किया जिसके बाद गैस का रिसाव बंद हो गया और स्थिति नियंत्रित हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद प्लांट में स्थिति सामान्य हो गई है. अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जांच की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. फिलहाल गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही. किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: बांदा में मोरंग माफियाओं से हर ट्रक पर ली जा रही थी 7000 रुपये की रिश्वत… एसपी पलाश बंसल ने इन 2 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
ADVERTISEMENT









