UP News: पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पूजा के परिजनों ने बेटी की शादी बड़े अरमानों के साथ 19 जून 2017 को शीशगढ़ के गांव बल्ली में रहने वाले हरीश के साथ की थी. मगर शादी के बाद से ही पूजा की जिंदगी बदल गई और ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पूजा के मुताबिक, उसका पति, सास-ससुर, जेठ और देवर तक उसे प्रताड़ित करते और मारपीट भी करते. मगर पूजा सब सहती रही. मगर ये सिलसिला सिर्फ यही तक नहीं रुका.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पूजा के साथ उसके पति ने जो किया, उसे जान एक पल के लिए आपको भी यकीन नहीं होगा. पूजा का आरोप है कि दहेज के लालच और पैसों के चक्कर में उसके पति ने डॉक्टर से सांठगांठ करके उसकी किडनी निकलवा ली. दरअसल पूजा को पथरी का दर्द हुआ और पथरी के बहाने की ऑपरेशन में उसकी किडनी निकला ली गई. पूजा ने ये भी आरोप लगाया है कि किडनी निकाल लेने के बाद भी ससुराल वालों ने दहेज के 3 लाख रुपये ना देने की वजह से उसे घर से निकाल दिया और उसका बच्चा भी छिन लिया.
साल 2018 में हुआ था ऑपेरशन
पीड़िता के मुताबिक, साल 2018 में उसके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ. पति हरिश उसे अस्पताल में ले गए और भर्ती करवा दिया. पता चला कि किडनी की तरफ पथरी है. ऑपेरशन किया गया. ऑपरेशन के जख्मों की पट्टी की गई. पीड़ित पूजा का आरोप है कि इस प्रकिया के दौरान ही उसकी किडनी निकाल ली गई और उसे बताया भी नहीं गया.
पीड़िता के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद उसकी हेल्थ सही हो गई. मगर कुछ दिनों बाद जब उसके फिर परेशानी हुई तो वह दिल्ली में डॉक्टर को दिखाने पहुंची. वहां उसे पता चला कि उसकी सिर्फ एक किडनी ही है और एक किडनी निकाल ली गई है.
दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे मारपीट
पीड़ित पूजा का कहना है कि दहेज को लेकर शादी के बाद से ही पति हरीश, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, जेठ प्रेमपाल, देवर अवधेश उर्फ अनिल उसे प्रताड़ित करते थे और वहां उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. बेटी होने के बाद भी दहेज को लेकर ससुराल वालों का मन नहीं बदला और उन्होंने अपनी प्रताड़ना जारी रखी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पूजा पहले भी पुलिस के पास जा चुकी है. उसके मुताबिक, पुलिस ने मामला शांत करवाकर उसे फिर से ससुराल भेज दिया था. मगर ससुराल में उसे फिर से परेशान किया जाने लगा. पूजा का आरोप है कि 16 अप्रैल के दिन उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया. 21 अप्रैल के दिन उससे जबरन उसकी बच्ची छिन ली गई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पूजा के पति हरीश बाबू, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, देवर प्रेमपाल व अवधेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
