जैश आतंकी बताई जा रही लखनऊ की महिला Dr शाहीन को नहीं जानते उसके ही 2 बच्चे...इसको लेकर हो रहे दंग कर देने वाले खुलासे

UP News: महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा को कश्मीर पुलिस श्रीनगर लेकर गई है. इसे फरीदाबाद से पकड़ा गया है. इसे आतंकी संगठन जैश से जुड़ा बताया जा रहा है. अब इसको लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

UP News

सिमर चावला

12 Nov 2025 (अपडेटेड: 12 Nov 2025, 05:15 PM)

follow google news

UP News: 25 साल पहले प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की, फिर सरकारी परीक्षा पास करके कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी भी मिली. यहां तक जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था. मगर इसके बाद शाहीन देश के खिलाफ ही साजिश रचने लगी और आतंकी बन गई? अब लखनऊ की इसी महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा को सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी मानते हुए गिरफ्तार किया है. ये आतंकी संगठन जैश की महिला विंग कमांडर और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की अहम सदस्य बताई जा रही है. फिलहाल कश्मीर के श्रीनगर में जांच एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, शाहीन को लेकर सनसनीखेज खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच पता चला है कि शाहीन के 2 बच्चे भी हैं. मगर ये दोनों अपनी मां को जानते ही नहीं. शाहीन के पूर्व पति ने बच्चों को उनकी मां के बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी है. 

शाहीन के पूर्व पति ने किया सनसनीखेज खुलासा

साल 2013 में शाहीन का निकाह कानपुर के डॉक्टर हयात जफर से हुआ था. निकाह के बाद 2 बच्चे भी हुए. डॉक्टर हयात कानपुर में ही क्लिनिक चलाते थे तो शाहीन कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही सर्विस करती थी. जिंदगी सही जा रही थी. मगर तभी शाहीन का मन बदलना शुरू हो गया.

शाहीन के पूर्व पति के मुताबिक, शाहीन से उनकी लव मैरिज नहीं थी. दोनों परिवार ने मिलकर ही निकाह तय किया था. मगर 2 बच्चों होने के बाद अचानक शाहीन ने अलग होने का फैसला किया और तलाक हो गया. इसके बाद से शाहीन कहां हैं, क्या कर रही थी, उन्हें कुछ नहीं पता. तलाक के बाद से शाहीन से उनका कोई संपर्क नहीं रहा.

तलाक की वजह को लेकर पूर्व पति डॉक्टर हयात बताते हैं, निकाह और 2 बच्चे होने के बाद शाहीन अचानक देश छोड़ने की बात करने लगी थी. वह यूरोप जाना चाहती थी. मगर वह इसके लिए राजी नहीं थे. उनका मानना था कि कानपुर में सब कुछ है. जान-पहचान के लोग हैं. विदेश में अकेले पड़ जाएंगे. डॉक्टर हयात जफर का कहना है कि वह देश छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.

अपने पति के साथ (सालों पहले दोनों का तलाक हो चुका है)

आपको बता दें कि आतंकी मॉड्यूल मामले में शाहीन के भाई परवेज भी यूपी एटीएस की हिरासत में हैं. परवेज को लेकर शाहीन के पूर्व पति का कहना है कि जब उनका निकाह शाहीन से हुआ था, उस समय परवेज एमबीबीएस कर रहा था. वह अलग था और ज्यादा बात नहीं करता था. 

शाहीन को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा

जांच एजेंसियां का कहना है कि शाहीन पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया से जुड़ी हुई थी. वह जैश ए मोहम्मद की महिला विंग की इंडिया हेड के तौर पर काम कर रही थी. 

शाहीन को लेकर आपको ये भी बता दें कि साल 2013 में अचानक शाहीन ने मेडिकल कॉलेज जाना बंद कर दिया. इसके चलते साल 2021 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. इसी बीच शाहीन फरीदाबाद चली गई. बता दें कि फरीदाबाद में जांच एजेंसियों ने जिन आतंकी डॉक्टरों को पकड़ा है, शाहीन उनमें से एक की काफी करीबी बताई जा रही है. शाहीन के पास से कश्मीर पुलिस को एक-47 जैसा खतरनाक हथियार भी मिला है. फरीदाबाद से ही शाहीन की गिरफ्तारी हुई है और उसे लेकर कश्मीर पुलिस श्रीनगर गई है. 

    follow whatsapp