UP News: मारा कैसे आपने? जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि 'मैंने गला घोंटा चुन्नी से.' साथ में खड़ी अजय की पत्नी आकृति ने कहा कि 'हां गला घोंटा चुन्नी से.' फिर अजय ने कहा 'मैं एक्सेप्ट करता हूं ये मैंने किया है.' अजय की यही बात सुनकर आकृति अपने पति को टोकती है. उसने फिर कहा 'नहीं आप अपने पर मत लो, हमने साथ किया है.' ये वही गाजियाबाद के अजय और आकृति हैं जिनपर अपनी मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की हत्या कर बॉडी को लाल सूटकेस में भरने का आरोप है. दोनों ने ये सारी बातें कैमरे के सामने आकर कही हैं. दोनों ने बताया कि दीपशिखा किराये के लिए उन्हें खाना नहीं खाने देती थी और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी. इसी अपमान और दबाव से तंग आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
आइए पूरा मामला देखते हैं
गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में तब सनसनी फैली जब किराए के पैसे मांगने गई 48 साल दीपशिखा शर्मा की आकृति और अजय ने कथित तौर पर हत्या कर दी. दीपशिखा और उनके पति उमेश शर्मा के पास 'ऑरा चिमेरा सोसाइटी' में दो फ्लैट थे. इनमें से एक उन्होंने अजय और आकृति को किराए पर दे रखा था. जानकारी मिली है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे दीपशिखा किराए के पैसे लेने उनके फ्लैट पर गई थीं. लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं, तो परिवार को शक हुआ.
लाल बैग में मिली दीपशिखा की लाश
जब दीपशिखा की कामवाली और पड़ोसी उन्हें ढूंढते हुए किराएदारों के फ्लैट पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. दीपशिखा की लाश एक लाल रंग के बैग में भरी हुई थी. एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी थी और लाश को बैग में छिपा दिया था.
आरोपी दंपत्ति लाश को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे. तभी कामवाली और पड़ोसियों ने उन्हें घर से बाहर निकलते समय टोक दिया और रोक लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आरोपियों से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में अजय और आकृति ने मिलकर अपराध को स्वीकारा है.
यहां देखें वायरल वीडियो:
सूचना मिलने पर रात में एक्शन में आई पुलिस
रात करीब 11.15 बजे पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी पति-पत्नी अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच जारी है.
ADVERTISEMENT









