UP News: महज 26 साल की उम्र में बैटिंग ऐप्स और टेलीग्राम चैनल्स के जरिए ऑनलइन क्रिकेट प्रिडिक्शन कर बेशुमार पैसे कमाने वाला उन्नाव का अनुराग द्विवेदी ED के शिकंजे में है. अनुराग के खिलाफ तो गुरवार को एक्शन हुआ, मगर इसकी कहानी यहां से शुरू नहीं हुई थी. इस कहानी की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक FIR से हुई. एफआईआर में धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध सट्टेबाजी के आरोप लगाए गए. आरोप लगाया गया कि सिलीगुड़ी के सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज टेलीग्राम चैनल और संदिग्ध बैंक अकाउंट्स के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का पैनल चला रहे थे. ED का दावा है कि अनुराग द्विवेदी इन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था.
ADVERTISEMENT
कैसे होता था पैसों का खेल?
ED अधिकारियों के अनुसार, अनुराग द्विवेदी प्रमोशनल वीडियो बनाता था. इसके बदले उसे हवाला ऑपरेटरों और फर्जी बैंक खातों के जरिए पैसा मिलता था. यह पैसा अनुराग की कंपनियों और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में भेजा जाता, जिसका कोई जायज कानूनी आधार नहीं मिला.
ED ने अपनी कार्रवाई में क्या क्या जब्त किया?
गुरुवार 18 दिसंबर को ED की टीम ने उन्नाव और लखनऊ में अनुराग द्विवेदी और उसके करीबियों के कुल 9 ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान अनुराग की लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार जैसी 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं. एक अनुमान के मुताबिक इन चारों कार की कीमत 7 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है.
अनुराग का सामने आया दुबई कनेक्शन
अधिकारियों को ऐसे दस्तावेज मिले जिनसे पता चला कि अनुराग ने सट्टेबाजी से कमाए पैसों को हवाला के जरिए दुबई के रियल एस्टेट (जमीन-जायदाद) में निवेश किया है.
कौन है अनुराग द्विवेदी?
अनुराग एक मशहूर यूट्यूबर और ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर है. यूट्यूब पर 7+ मिलियन और इंस्टा पर उसके 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बड़े क्रिकेटरों और सोनू सूद जैसे फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं. अनुराग की जिंदगी में ग्लैमर का तड़का तब लगा जब बीते 22 नवंबर 2025 को उसने अपनी शादी का दुबई में की. चर्चा है कि उसने अपने रिश्तेदारों को हवाई जहाज से दुबई ले जाने और लाने का पूरा खर्च खुद उठाया था. ED के मुताबिक, वह फिलहाल दुबई में रह रहा है. जांच एजेंसी ने उसे कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT









