UP News: यूपी के गाजियाबाद स्थित पॉश सोसाइटी ‘काइमेरा सोसाइटी’ के टावर नंबर-F के फ्लैट नंबर- 506 में जो हुआ, उसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है. यहां फ्लैट मालिक दीपशिखा शर्मा किराएदार अजय और आकृति गुप्ता से किराया लेने गईं. पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दिया जा रहा था. मगर इस दौरान अजय और आकृति ने फ्लैट मालिक दीपशिखा शर्मा की हत्या कर डाली और शव को सूटकेस में छिपा दिया.
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात ये है कि इस घटना के बाद जब लोग दीपशिखा शर्मा को खोज रहे थे तो आरोपी महिला आकृति गुप्ता बाकी महिलाओं के साथ मिलकर खुद भी दीपशिखा की तलाश करवा रही थीं. मगर आखिर में पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई, जिसमें सीसीटीवी कैमरों का काफी रोल रहा.
ये भी पढ़ें: रात 1 बजे मिलने आई सिविल इंजीनियर प्रेमिका ममता को शादीशुदा प्रेमी संदीप यादव ने कुल्हाड़ी से काटा, हैवान क्यों बना?
क्राइम सीन देखिए
रसोई के कुकर से किया था हमला
बता दें कि किराया मांगने आई दीपशिखा का आकृति गुप्ता और अजय से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रसोई का कुकर दीपशिखा के सिर पर मार दिया गया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. बाद में शव को सूटकेस में डाल कर, उसे ठिकाने लगाने की कोशिश करने लगे.
इसी बीच मेड को शक हो गया. मेड ने पहले दीपशिखा को खोजा. सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने भी खोजने में साथ दिया. इस दौरान आरोपी आकृति ने भी सोसाइटी में मृतका को खोजने का ड्रामा किया. मगर फिर मेड को आकृति और अजय पर ही शक हो गया.
आरोपी पति-पत्नी का कबूलनामा देखिए
अजय ने फोन कर दीपशिखा को खुद बुलाया था
मिली जानकारी के मुताबिक, अजय गुप्ता किराएदार और उसकी पत्नी ने मृतका के पति को कॉल किया और बोला कि अपना किराया लेने आ जाओ. करीब 6 महीने का लगभग 90 हजार रुपए बकाया था. इस बात को लेकर विवाद भी रहता था. दीपशिखा के पति ने कहा वो फरीदाबाद है. ऐसे में पत्नी किराया लेने आ जाएगी.
दीपशिखा अपनी मेड मिनी को कहकर आई थी किराया लेकर आ रही हूं. मगर जब रात के 11 बज गए और वह नहीं आई तो मेड F टावर गई. वहां उसने देखा कि अजय और आकृति के हाथ में लाल रंग का सूटकेस है और वह बाहर की तरफ जा रहे हैं. जब मेड ने उनसे दीपशिखा के बारे में पूछा तो अजय ने कहा कि वह रुपये दे चुके हैं और दीपशिखा चली गई है. अब वह दोनों शॉपिंग के लिए मार्केट जा रहे हैं.
बता दें कि मेड मिनी को शक हुआ तो उसने सोसाइटी के लोगो को बुलाया. इसके बाद गार्ड ने सीसीटीवी देखा तो दिखा कि दीपशिखा फ्लैट से बाहर ही नहीं आई. इसके बाद ये पूरा मामला सामने आ गया.
ADVERTISEMENT









