बरेली के फ्लैट में एक कॉलगर्ल और 5 लड़के! अंदर मिली दवाइयां फिर लड़की ने बताया बाईपास पर रात में क्या होता था

Bareilly Crime News: बरेली पुलिस का बड़ा एक्शन. बाईपास पर हुस्न का जाल बिछाकर जिस्मफरोशी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़. गोलीकांड के आरोपी सहित 6 गिरफ्तार.

Bareilly Sex Racket

कृष्ण गोपाल यादव

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 01:06 PM)

follow google news

Bareilly Crime News: रात का समय था. बरेली के महेंद्र नगर कॉलोनी की गलियों की सन्नाटा था. इस सन्नाटे में एक फ्लैट ऐसा था जहां चहल-पहल थी.  किसी को खबर नहीं थी कि इस फ्लैट के अंदर क्या चल रहा था. पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थीं कि बरेली के इस इलाके में जिस्म का धंधा फल-फूल रहा है. तारीख और वक्त तय किया गया. थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने गोपनीय टीम तैयार की. पुलिस ने जब उस फ्लैट पर दस्तक दी तो अंदर से गेट लॉक था. गेट खुला, अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा और अफरा तफरी मच गई. फ्लैट में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा था. अंदर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तैयारी पहले से थी. पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी. पुलिस ने एक-एक कर सभी के कॉलर दबोच लिए. इस छापेमारी से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई. 

यह भी पढ़ें...

कॉलगर्ल बाईपास पर जाकर फंसाती थी लोगों को

जब गिरफ्त में आई कॉलगर्ल से सख्ती से पूछताछ हुई तो पूरी कहानी सामने आई. कॉलगर्ल ने बताया कि वह पीलीभीत बाईपास पर अपना शिकारगाह बनाती थी. रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े होकर वह लोगों को अपनी अदाओं और इशारों के प्रेम जाल में फंसाती थी. जो मुसाफिर उसके जाल में उलझ जाता उसे वह फ्लैट में ली आती थी. 

छापेमारी में गोलीकांड का आरोपी भी दबोचा गया

इस छापेमारी की सबसे बड़ी कामयाबी पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के मुख्य आरोपी रोहित ठाकुर की गिरफ्तारी रही. वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर यहां मौज-मस्ती करने पहुंचा था. रोहित के साथ सोनू, बसंत, अभय विक्रम और सुधांशु को भी पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा. तलाशी के दौरान कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और कुछ दवाइयां मिलीं. पुलिस ने मौके से 6 मोबाइल फोन और 4100 रुपये नगद बरामद किए. इन सभी सबूतों को सील कर दिया गया है और 'पाप के इन सौदागरों' को अदालत के जरिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'तुम बहुत मोटे हो…', अब दूल्हे ऋषभ ने दुल्हन ज्योति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, दहेज वाली बात में आया ट्विस्ट!

    follow whatsapp