Bareilly Crime News: रात का समय था. बरेली के महेंद्र नगर कॉलोनी की गलियों की सन्नाटा था. इस सन्नाटे में एक फ्लैट ऐसा था जहां चहल-पहल थी. किसी को खबर नहीं थी कि इस फ्लैट के अंदर क्या चल रहा था. पुलिस को लगातार खबरें मिल रही थीं कि बरेली के इस इलाके में जिस्म का धंधा फल-फूल रहा है. तारीख और वक्त तय किया गया. थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने गोपनीय टीम तैयार की. पुलिस ने जब उस फ्लैट पर दस्तक दी तो अंदर से गेट लॉक था. गेट खुला, अंदर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा और अफरा तफरी मच गई. फ्लैट में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा था. अंदर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तैयारी पहले से थी. पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी. पुलिस ने एक-एक कर सभी के कॉलर दबोच लिए. इस छापेमारी से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई.
ADVERTISEMENT
कॉलगर्ल बाईपास पर जाकर फंसाती थी लोगों को
जब गिरफ्त में आई कॉलगर्ल से सख्ती से पूछताछ हुई तो पूरी कहानी सामने आई. कॉलगर्ल ने बताया कि वह पीलीभीत बाईपास पर अपना शिकारगाह बनाती थी. रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े होकर वह लोगों को अपनी अदाओं और इशारों के प्रेम जाल में फंसाती थी. जो मुसाफिर उसके जाल में उलझ जाता उसे वह फ्लैट में ली आती थी.
छापेमारी में गोलीकांड का आरोपी भी दबोचा गया
इस छापेमारी की सबसे बड़ी कामयाबी पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के मुख्य आरोपी रोहित ठाकुर की गिरफ्तारी रही. वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर यहां मौज-मस्ती करने पहुंचा था. रोहित के साथ सोनू, बसंत, अभय विक्रम और सुधांशु को भी पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा. तलाशी के दौरान कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और कुछ दवाइयां मिलीं. पुलिस ने मौके से 6 मोबाइल फोन और 4100 रुपये नगद बरामद किए. इन सभी सबूतों को सील कर दिया गया है और 'पाप के इन सौदागरों' को अदालत के जरिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'तुम बहुत मोटे हो…', अब दूल्हे ऋषभ ने दुल्हन ज्योति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, दहेज वाली बात में आया ट्विस्ट!
ADVERTISEMENT









