बेटियों के साथ सेप्टिक टैंक में डाल दी गई ताहिरा! इस औरत के साथ उसके शौहर ने जो किया जान हिल जाएंगे

UP News: शामली की ताहिरा को खौफनाक मौत दे दी गई. उसके साथ उसकी 2 बेटियों को भी बेरहमी से मार डाला गया. ये हैवानियत ताहिरा के शौहर ने ही की. इस लेडी के साथ जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया है.

UP News

शरद मलिक

17 Dec 2025 (अपडेटेड: 17 Dec 2025, 01:33 PM)

follow google news

UP News: शामली की ताहिरा को ऐसी खौफनाक मौत मिलेगी, ये उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. पहले उसे उसकी बेटियों के साथ मारा गया और फिर उसका और उसकी बेटियों का शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया. ताहिरा के साथ ये सब उस इंसान ने किया, जो उसके लिए सब कुछ था. जिस फारुख के साथ उसके परिजनों ने उसका निकाह करवाया था, वह दरिंदा निकलेगा, ये उसे नहीं पता था. अब ताहिरा का शौहर फारुख पुलिस की गिरफ्त में हैं और इस हत्याकांड की पूरी कहानी लोगों को दहला रही है.

यह भी पढ़ें...

फारुख ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी और बेटियां बुर्का नहीं पहनती थीं. ये बात उसे बिल्कुल पसंद नहीं थी. वह चाहता था कि पति और बेटियां इस्लामिक रीति रिवाजों से चलें, पर्दे में रहे. मगर पत्नी और बच्चे नहीं मानते थे. फारुख ने बताया कि घटना से पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था और पत्नी बिना बुर्का और नकाब पहने अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद उसने तीनों को निपटाने का सोच लिया था.

5 बच्चों में से 2 बेटियों को ही मारा

बता दें कि शामली के गढ़ी दौलत गांव के रहने वाले फारुख के घर में खुदे सेप्टिक टैंक से उसकी पत्नी और 2 बेटियों का शव बरामद किया गया है. ये तीनों पिछले 10 दिनों से गायब थे. पुलिस ने फारुख से सख्त पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने सब बता दिया.

आरोपी पति फारुख.

चाय के लिए जगाया और कत्ल किया

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, फारुख ने पत्नी ताहिरा को मायके से वापस बुलाया. 8 दिसंबर की रात फारुख ने चाय के लिए ताहिरा को जगाया. जैसे ही ताहिरा जगी, उसने उसको गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर वहां उसकी बेटी आफरीन और सहरीन भी आ गईं. दोनों की आंख गोली की आवाज से खुल गई थी. ये देख फारुख ने आफरीन को गोली मार दी और सहरीन का गला दबा दिया. तीनों को मारकर घर के सेप्टिंक टैंग में दफना दिया.

बता दें कि फारुख और ताहिरा के 5 बच्चे थे, जिसमें से 3 बेटियां थी. सवाल ये है कि फारुख ने अपने बाकी बच्चों को क्यों छोड़ दिया? एसपी के मुताबिक, जब पत्नी को गोली मारी तब गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी जिसकी उम्र 14 साल है वो आई. ये देख फारुख ने उसे मार डाला. फिर 6 साल की छोटी बेटी भी आ गई, इसलिए उसे भी मार डाला. बाकी 3 बच्चों की आंख नहीं खुली, इसलिए फारुख ने उनके साथ कुछ नहीं किया. बता दें कि फारुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp