UP News: बलिया के बैरिया थाने की पुलिस रात के समय गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली की पास में ही एक जगह गौ तस्कर बैठा हुआ है. पुलिस को लगा की ये सही समय है और गौ तस्कर पकड़ में आ जाएगा. मगर जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंची, उसने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई. जब आरोपी पकड़ में आया और उसकी जांच की गई तो पता चला कि गौ तस्कर का नाम अमित यादव है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि गौ तस्कर अमित यादव गौ तस्करी का बड़ा खिलाड़ी रहा है. वह जौनपुर का रहने वाला है. मगर अब वह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. उसके पैर में गोली लगी है और फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है.
ये भी पढ़ें: रात 1 बजे मिलने आई सिविल इंजीनियर प्रेमिका ममता को शादीशुदा प्रेमी संदीप यादव ने कुल्हाड़ी से काटा, हैवान क्यों बना?
ये वीडियो देखिए
अमित यादव करता है दुग्ध पशुओं के साथ क्रूरता
पुलिस का कहना है कि अमित यादव पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर उन्हें वध के लिए ले जाता है. वह उन्हें अधिक दामों में बेच भी देता है. उसके खिलाफ बिहार में भी केस दर्ज है. पुलिस को काफ़ी दिनों से इसकी तलाश थी. बता दें कि इसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.
बता दें कि अमित यादव के पिता का नाम राजनाथ यादव है. अमित गांव कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का रहने वाला है. इसकी उम्र सिर्फ 21 साल है. बताया जा रहा है कि ये पहले भी कई बार चकमा दे चुका था. मगर इस बार पुलिस पकड़ में आ गया.
ADVERTISEMENT









