UP News: बाराबंकी के गांव शहाबपुर का रहने वाला संदीप यादव एक कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर था और वह मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात था. उसकी शादी हो चुकी थी. मगरगौने की रस्म नहीं हुई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात गोरखपुर की सिविल इंजीनियर ममता से हुई. 30 साल की ममता से उसकी बात होने लगी और दोनों में प्यार हो गया.
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों ममता रात 1 बजे प्रेमी संदीप से मिलने उसके गांव आ गई. इस दौरान ममता को कुल्हाड़ी से काट डाला गया था. संदीप यादव का आरोप था कि उसके माता-पिता ने ममता की हत्या की है. बता दें कि अब इस केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है और पीड़ित दिख रहा संदीप ही कालित निकला है. हैरानी की बात ये है कि कांड संदीप और उसकी 4 बहनों ने किया था. मगर इन लोगों ने आरोप अपने माता-पिता पर डाल दिया था.
ये भी पढ़ें: मकानमालकिन दीपशिखा को बेदर्दी से मारने वाले किराएदार अजय और आकृति क्राइम सीन पर ये सब बोलते दिखे
पुलिस को किया था गुमराह
बता दें कि संदीप यादव ने पुलिस को खुद ही घटना की सूचना दी थी और आरोप माता-पिता पर लगाया था. उसका कहना था कि ममता के आने के बाद से ही उसका परिवार भड़का हुआ था. उन्होंने ही उसे मार डाला है.
प्रेमिका ममता को क्यों मारा?
आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया, रात करीब 1 बजे उसकी प्रेमिका ममता यादव उसके गांव शहाबपुर आ गई. उसने कहा कि उसकी अपने माता-पिता से बहर हो गई और वह रात में ही उसके पास आ गई. इस दौरान संदीप ने अपनी चारों बहनों के साथ मिलकर ममता को कुल्हाड़ी से काट डाला.
दरअसल संदीप के प्रेम प्रसंग का पता चलते ही उसके ससुराल वाले गौने की रस्म टाल रहे थे. मगर उसे तिलक में गाड़ी और दहेज का सामान मिल चुका था. ऐसे में संदीप प्रेमिका से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा. मगर ममता उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे में जब रात 1 बजे ममता उसके पास पहुंच गई तो उसने बहनों के साथ मिलकर उसे मार डाला.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी विकास त्रिपाठी ने बताया, पीड़ित परिवार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने प्रेमी समेत उसकी 4 बहनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT









