फर्रुखाबाद के दिलीप ने कपड़ों पर सिपाही यशवंत यादव-महेश का नाम लिख दुनिया छोडी, उसके साथ हुआ क्या?

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मऊदरवाज़ा के रहने वाले दिलीप कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. दिलीप के ससुराल वालों ने भी उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस बीच दिलीप ने खौफनाक कदम उठा लिया.

Farrukhabad News

फिरोज खान

• 04:03 PM • 16 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मऊदरवाज़ा के रहने वाले दिलीप कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. दिलीप के ससुराल वालों ने भी उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस चौकी के 2 सिपाही यशवंत यादव और महेश ने दिलीप को चौकी बुलाया. चौकी से वापस घर जाने के बाद दिलीप ने जो किया, उसने फर्रुखाबाद पुलिस को हिला कर रख दिया. दरअसल दिलीप ने अपने कपड़ों पर अपना आखिरी नोट लिखा. अपने कपड़ों पर सिपाही यशवंत और महेश का नाम भी लिखा. इसके बाद उसने अपनी जान दे दी. सवाल ये है कि आखिर यशवंत यादव और महेश ने दिलीप के साथ ऐसा क्या किया, जिससे उसकी मौत हो गई? 

यह भी पढ़ें...

दिलीप के साथ चौकी में क्या हुआ?

आरोप है कि पुलिस चौकी के दो सिपाही यशवंत यादव व महेश ने थाने बुलाकर दिलीप के साथ मारपीट की. यहां तक की उसे छोड़ने के नाम पर 40 हजार रुपये भी ले लिए. कपड़ों पर लिखे सुसाइड नोट में दिलीप पुलिसकर्मियों और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.

परिजनों ने लिया एक्शन

मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों और 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया, युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों और 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

    follow whatsapp